19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसुंधरा राजे पर संकट गहराया

नई दिल्ली…जयपुर, 26 जून :भाषा: आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी द्वारा वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में अत्यधिक प्रीमियम पर 11 करोड रुपये का निवेश किए जाने से राजस्थान की मुख्यमंत्री के लाभान्वित होने का खुलासा होने से आज उन पर संकट और बढ गया.चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल राजे के एक हलफनामे […]

नई दिल्ली…जयपुर, 26 जून :भाषा: आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी द्वारा वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में अत्यधिक प्रीमियम पर 11 करोड रुपये का निवेश किए जाने से राजस्थान की मुख्यमंत्री के लाभान्वित होने का खुलासा होने से आज उन पर संकट और बढ गया.चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल राजे के एक हलफनामे में दिखाया गया है कि अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के मालिकाना हक वाली कंपनी नियंत हेरीटेज होटल में उनके 3280 शेयर हैं.ललित ने हर 10 रुपये के शेयर के लिए 96,000 रुपये प्रति शेयर की अधिक दर से 11 करोड रुपये इस कंपनी में निवेश किये थे.इस खुलासे ने इन आरोपों को जन्म दिया है कि राजे को ललित के विवादास्पद निवेशों से फायदा हुआ जिसे राजस्थान भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज रात यह दावा करते हुए खारिज कर दिया कि ये शेयर उन्हें दुष्यंत और उनकी पत्नी निहारिका ने तोहफे में दिये थे.परनामी के मुताबिक दुष्यंत और उनकी पत्नी ने राजे के जन्म दिन पर उन्हें क्रमश: 1615 और 1655 शेयर तोहफे में दिए थे। परनामी को इसमें कुछ भी गलत नहीं नजर आता.जारी भाषा सुभाष मीना दि5506262107 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें