27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्त होंगे 188 खाद्य संरक्षा पदाधिकारी

संचिका पद वर्ग समिति कोइनमें से 24 की संचिका कैबिनेट मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में कुल 188 खाद्य संरक्षा पदाधिकारी (फूड सेफ्टी ऑफिसर) नियुक्त होंगे. अभी हर जिले में एक-एक (कुल 24) पदाधिकारी की नियुक्ति संबंधी फाइल कैबिनेट भेजी गयी है. वहीं इनके अलावा 164 खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के पद सृजन संबंधी संचिका पद वर्ग समिति […]

संचिका पद वर्ग समिति कोइनमें से 24 की संचिका कैबिनेट मेंवरीय संवाददाता, रांचीराज्य में कुल 188 खाद्य संरक्षा पदाधिकारी (फूड सेफ्टी ऑफिसर) नियुक्त होंगे. अभी हर जिले में एक-एक (कुल 24) पदाधिकारी की नियुक्ति संबंधी फाइल कैबिनेट भेजी गयी है. वहीं इनके अलावा 164 खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के पद सृजन संबंधी संचिका पद वर्ग समिति को भेज दी गयी है. वहीं हर जिले में एक-एक मुख्य खाद्य संरक्षा पदाधिकारी तथा एक-एक डिजिगनेटेड ऑफिसर की भी नियुक्ति हर जिले में होगी. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) के नॉर्म्स के तहत सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त, संयुक्त खाद्य संरक्षा आयुक्त तथा मुख्य खाद्य संरक्षा आयुक्त के पद सृजन संबंधी फाइल भी पद वर्ग समिति को भेजी गयी है. मुख्य खाद्य संरक्षा आयुक्त का पद आइएएस के लिए होगा. अभी स्वास्थ्य सचिव ही इसके प्रभार में हैं.दरअसल हर प्रखंड में एक खाद्य संरक्षा पदाधिकारी होने हैं. बिहार से झारखंड को कुल आठ खाद्य निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) मिले थे. सेवानिवृत्ति के बाद अभी इनमें से तीन कार्यरत हैं. शेष का पदस्थापन नियुक्ति के बाद होगा. सहायक खाद्य संरक्षा आयुक्त के कुल 10 पद होंगे. हर प्रमंडल के लिए दो-दो. उप खाद्य संरक्षा आयुक्त के सात पदों में से एक-एक हर प्रमंडल में तथा दो मुख्यालय में होंगे. जबकि संयुक्त खाद्य संरक्षा पदाधिकारी तथा खाद्य संरक्षा आयुक्त का पद मुख्यालय स्तर का होगा. आम लोगों को गुणवत्ता पूर्ण व सुरक्षित खाद्य-पेय उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी इन्हीं पदाधिकारियों व आयुक्तों की होगी. ये पद सृजित होंगेपदनामपदखाद्य संरक्षा पदाधिकारी164डिजिगनेटेड ऑफिसर24मुख्य खाद्य संरक्षा पदाधिकारी24सहायक खाद्य संरक्षा आयुक्त10उप खाद्य संरक्षा आयुक्त7संयुक्त खाद्य संरक्षा आयुक्त1मुख्य खाद्य संरक्षा आयुक्त1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें