रांची: राज्य सरकार ने झारखंड में 50 माइक्रोन तक के पॉलिथीन कैरी बैग को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. राज्यपाल के सलाहकारों मधुकर गुप्ता और के विजय कुमार ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की.
इसमें राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की. वन एवं पर्यावरण विभाग को निर्देश दिया गया कि वे 50 माइक्रोन और उससे कम के पॉलिथीन का प्रयोग प्रतिबंधित किये जाने की अधिसूचना जल्द जारी करे. साथ ही पॉलिथीन निर्माताओं को नोटिस भेज कर उत्पाद बंद करने का भी निर्देश दिया गया.
नगर विकास विभाग को पॉलिथीन के उपयोग से होनेवाली खामियों पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया गया. तय किया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर चार जून को जागरूकता रैली निकाली जायेगी. पांच जून को रांची में राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी.