23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहें अधिकारी

निर्देश. सीएम ने आला अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा शाम में चार से पांच बजे तक आम लोगों से प्रतिदिन मिलेंगे अफसर लचर बिजली आपूर्ति पर जताया अंसतोष, चर्चा होगी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के तमाम आला अफसरों के साथ गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. उन्होंने अफसरों से कहा […]

निर्देश. सीएम ने आला अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
शाम में चार से पांच बजे तक आम लोगों से प्रतिदिन मिलेंगे अफसर
लचर बिजली आपूर्ति पर जताया अंसतोष, चर्चा होगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के तमाम आला अफसरों के साथ गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक की. उन्होंने अफसरों से कहा कि वे प्रत्येक कार्य दिवसों में अपराह्न् चार से पांच बजे तक आम लोगों के लिए उपलब्ध रहें, ताकि राज्य के दूर-दराज से आये लोगों को निराश नहीं होना पड़े.
उन्होंने कार्य प्रणालियों के सरलीकरण पर बल देते हुए कहा कि समय पर आम लोगों तक सेवाओं को पहुंचाने पर निश्चित रूप से सार्थक परिणाम आयेंगे. सीएम अधिकारियों से आम लोगों के लिए एक दिन सुनिश्चित कराना चाहते थे, पर अधिकारियों ने कहा कि दिन के चार से पांच आम लोगों के लिए होता है. तब सीएम ने हर दिन उन्हें उक्त समय में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के मामलों का त्वरित निष्पादन आवश्यक है. विभागीय कार्यवाहियों का निष्पादन अनिवार्य रूप से निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत ही हो. विभागवार इसकी समीक्षा करें. बिजली की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बोर्ड के घाटे और लचर विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों की असुविधाओं का बढ़ता जाना गंभीर चिंता का विषय है. पीएम के कार्यक्रम के बाद बिजली के मुद्दे पर गंभीर चर्चा की बात सीएम ने कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो योजनाएं शुरू हुई हैं, उनका लाभ निश्चित रूप से लक्षित समुदाय को मिले एवं निरंतरता रहे. इसके लिए संबंधित सचिव नियंत्रण एवं सतत मॉनीटरिंग के द्वारा व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखें.
बरसात में टेंडरों की प्रक्रिया इस प्रकार से निष्पादित हो कि निश्चित रूप से सितंबर माह से निर्माण कार्य शुरू हों. ग्रामीण सड़कों के मानकों में सुधार के लिए प्रस्ताव दिये जाने का उन्होंने निर्देश दिया. सीएम ने मनरेगा में अच्छे कार्य करने वाले उपायुक्तों को चिह्नित करते हुए एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि दूसरे डीसी उसका अनुसरण कर सकें. सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में क्षेत्रीय भाषाओं में प्रचार-प्रसार का निर्देश उन्होंने दिया.
28 को छह माह पूरा होगा
मुख्यमंत्री सभी वरीय पदाधिकारियों को टीम वर्क की भावना से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के छह माह आगामी 28 जून को पूरे हो रहे हैं. पूरे देश में यह संदेश गया है कि झारखंड में विकास एवं बेहतरी के लिए काम हो रहा है. यह स्वागत योग्य है कि प्रदेश की छवि सुधरी है और लोगों का विश्वास सरकारी तंत्र पर बढ़ा है. इस विश्वास को पुख्ता करने के लिए पूरे मनोयोग से काम में और तेजी लानी होगी. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, डीजीपी डीके पांडेय सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें