21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू. पांच घंटे तक चली तेलवाडीह घाट की नीलामी, 7.4 करोड़ में हुआ नीलाम

रांची: सोनाहातू अंचल के तेलवाडीह पंचायत कांची नदी स्थित बालू घाट सात करोड़ चार लाख 15 हजार में नीलाम हुआ, जबकि इसकी सरकारी दर 1.91 करोड़ रुपये थी. यह बालू घाट राजस्थान के व्यवसायी संदीप चांडक को मिला. इन्हें 10 प्रतिशत यानी 70 लाख रुपये तत्काल डीडी के माध्यम से जिला खनन कार्यालय को जमा […]

रांची: सोनाहातू अंचल के तेलवाडीह पंचायत कांची नदी स्थित बालू घाट सात करोड़ चार लाख 15 हजार में नीलाम हुआ, जबकि इसकी सरकारी दर 1.91 करोड़ रुपये थी. यह बालू घाट राजस्थान के व्यवसायी संदीप चांडक को मिला. इन्हें 10 प्रतिशत यानी 70 लाख रुपये तत्काल डीडी के माध्यम से जिला खनन कार्यालय को जमा करना पड़ा. इस बालू घाट की नीलामी में नौ निविदादाताओं ने हिस्सा लिया. इसमें 11 निविदादाताओं ने आवेदन भरा था.

दो अनुपस्थित रहे. तेलवाडीह बालू घाट की नीलामी पांच घंटे तक चली. दो सौ से अधिक राउंड की बोली लगी. कभी कोई एक हजार बढ़ता, तो कोई 50 हजार तक की बोली लगा जाती. इन पांच घंटे तक चली नीलामी में तीन बार ब्रेक लिया गया. बुधवार को आठ बालू घाटों की नीलामी की जानी थी, लेकिन एक मात्र तेलवाडीह बालू घाट की नीलामी हो पायी. नीलामी की प्रक्रिया जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, एडीएम संजय राजदीप जॉन, सुषमा बड़ाइक व खनन कार्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. जिला सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने कहा कि शेष घाटों की नीलामी 25 जून को दिन के 11 बजे से होगी.

चेक लेने को लेकर नोक -झोंक
बालू घाट की नीलामी में आये एक निविदा दाता ने अधिकारी को चेक के माध्यम से पेमेंट किया. तभी कुछ निविदादाताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. उनलोगों का कहना था कि जब आदेश में निकाला गया है कि डीडी के जरिये पेमेंट लेना है, तो चेक क्यों ले रहे हैं? तभी सुषमा बड़ाइक व संजय राजदीप जॉन ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें