रांची. राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) विशेष शिविर लगा कर दिये जायेंगे. ये शिविर 14 से 28 जुलाई, 11 से 25 अगस्त व आठ से 22 सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे. यह निर्णय राज्य सरकार व बैंकर्स की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि एसएलबीसी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसानों को केसीसी जारी करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में यह निर्णय लिया गया. शिविर का संचालन बैंक प्रबंधक व राज्य सरकार के अधिकारी करेंगे. मुख्यमंत्री भी कुछ शिविरों में शामिल होंगे. बैठक में इस बात पर चिंता जतायी गयी कि राज्य में बहुत सारे किसान पुराने बैंक ऋण में छोटी-मोटी बकाया रकम के चलते, नये केसीसी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. इसीलिए निर्णय लिया गया कि पुराने बकायेदारों के द्वारा बकाया भुगतान के बाद तुरंत परिवर्धित ऋण-सीमा के साथ नये केसीसी जारी किये जायेंगे. बैठक में कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, विशेष सचिव पूजा सिंघल, एसएलबीसी महाप्रबंधक इंद्रमनी मलिक, इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक पार्थो देवदत्ता समेत अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विशेष शिविर लगाकर केसीसी का वितरण होगा
रांची. राज्य के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) विशेष शिविर लगा कर दिये जायेंगे. ये शिविर 14 से 28 जुलाई, 11 से 25 अगस्त व आठ से 22 सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे. यह निर्णय राज्य सरकार व बैंकर्स की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि एसएलबीसी की बैठक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement