Advertisement
पालतू पशु क्रय का लाभ सभी वर्ग को मिले : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि पालतू पशु क्रय अनुदान की योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित समाज के सभी तबकों को शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक निश्चित रूप से अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहें. इसके लिए उन्हें डेली रिपोर्ट […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों से कहा है कि पालतू पशु क्रय अनुदान की योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित समाज के सभी तबकों को शामिल किया जाये.
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक निश्चित रूप से अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहें. इसके लिए उन्हें डेली रिपोर्ट तैयार क रना होगा. वरिष्ठ पदाधिकारी सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय कार्यो का जायजा लें. सीएम मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कक्ष में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री रणधीर सिंह के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि गव्य विकास एवं डेयरी क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं.
पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार एवं संताल परगना के क्षेत्रों में कलस्टर विकसित कर डेयरी को प्रोत्साहित करें. चयनित कलस्टरों में कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही नए कलस्टरों को लिया जाये. योजनाओं के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए पशु खरीद अनुदान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित कलस्टरों में पशु मेले का आयोजन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement