सुबह सवा आठ बजे किया औचक निरीक्षणउपस्थित नहीं थे एक भी अधिकारी वरीय संवाददातारांची. कृषि व पशुपालन विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को होटवार स्थित विभाग के सभी कार्यालयों व प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया. सुबह 8.15 बजे ही वे वहां पहुंच गये थे. डेयरी फॉर्म में जानवरों की स्थिति देख बहुत नाराज हुए. भैसों को गंदगी में रखा गया था. पूरे परिसर से बदबू आ रही थी. जानवर भी गंदे थे. इनके रखरखाव के लिए 25 कर्मी तैनात हैं. इनके वेतन पर लाखों रुपये खर्च होते हैं. इनमें से मात्र दो लोग ही यहां उपस्थित थे. मंत्री के पूछने पर उपस्थित लोगों ने बताया कि 65 दुधारू भैंस हैं. 69 भैंस दूध नहीं दे रही है. यहां करीब 250 लीटर के आसपास दूध का उत्पादन होता है. इस पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. मंत्री ने वहां के महाप्रबंधक डॉ नरेश प्रसाद को भी बुलाया. 8.30 बजे के करीब वे भी वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि भैंस इतना कम दूध कैसे दे रही है. यह जांच का विषय है. उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया. उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति क्यों है? उन्होंने अधिकारी को पूरे रिकार्ड के साथ बुलाया है. वहां रखी संचिकाओं का निरीक्षण भी मंत्री ने किया. मंत्री ने कहा कि जिस स्थिति में भैंसों को रखा गया है, उससे जानवरों के साथ-साथ उसका दूध पीनेवालों को भी बीमारी होगी. नगण्य थी मुर्गियों की संख्या मंत्री बत्तख और मुर्गी फॉर्म का भी निरीक्षण किया. मुर्गी फॉर्म में मुर्गियों की संख्या नगण्य थी. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी.
BREAKING NEWS
होटवार फॉर्म की दुर्दशा देख भड़के पशुपालन मंत्री (फोटो : ट्रैक में)
सुबह सवा आठ बजे किया औचक निरीक्षणउपस्थित नहीं थे एक भी अधिकारी वरीय संवाददातारांची. कृषि व पशुपालन विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को होटवार स्थित विभाग के सभी कार्यालयों व प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया. सुबह 8.15 बजे ही वे वहां पहुंच गये थे. डेयरी फॉर्म में जानवरों की स्थिति देख बहुत नाराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement