रांची : राज्य के कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कृषि को उद्योग का दरजा दिलाने के लिए सभी जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों से प्रयास करने का आग्रह किया है. वृहस्पतिवार को सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कृषि को उद्योग का दरजा दिलाना है.
इससे न सिर्फ झारखंड खाद्यान्न के मामले पर आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि किसानों की स्थिति भी सुधरेगी. उन्होंने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर, दुमका, गढ़वा, पलामू, देवघर, साहेबगंज समेत अन्य जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण, सूखे की स्थिति, सुखाड़ जैसी स्थिति में वैकल्पिक कृषि के लिए किये गये उपाय और अन्य मुद्दों पर बातचीत की.
बातचीत में उन्होंने एक सप्ताह में सभी जिलों से रोपाई और सूखे से निबटने के लिए किये गये उपायों पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनें, फील्ड में जायें. इससे किसानों की वास्तविक समस्याओं का पता चलेगा. हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा और अन्य जिलों में किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये समय पर ऋण नहीं मिलने की बात कहीं. इसका बैंकों के साथ मिल कर तुरंत निबटारा करने का निर्देश भी दिया गया. वीडियो काफ्रेंसिंग में बागवानी निदेशक, कृषि निदेशक मौजूद थे.