इस घटना में भी वह शामिल था. 12 फरवरी 2015 को गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया ठकठकवा गांव के पास कोबरा बटालियन के बस को विस्फोट कर उड़ा दिया गया था, जिसमें दो जवानों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गये थे. इस घटना में भी जितेंद्र शामिल था. 17 मई को माओवादी कमांडर सरिता गंझू के मारे जाने के विरोध में माओवादियों ने गया जिले के आमस थाने इलाके में जीटी रोड पर 32 ट्रकों में आग लगा दी थी. इस कार्रवाई में भी सब जोनल कमांडर ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Advertisement
डीएसपी सहित नौ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
रांची/ गया: चतरा डीएसपी विनय भारती समेत नौ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर जितेंद्र प्रजापति उर्फ गोरा कुम्हार को गया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी इमामगंज थाने के रानीगंज क्षेत्र से हुई. उसके पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल, मोबाइल फोन और नक्सली साहित्य बरामद […]
रांची/ गया: चतरा डीएसपी विनय भारती समेत नौ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर जितेंद्र प्रजापति उर्फ गोरा कुम्हार को गया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी इमामगंज थाने के रानीगंज क्षेत्र से हुई. उसके पास से पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल, मोबाइल फोन और नक्सली साहित्य बरामद किया है.
वह मूलत: चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का रहनेवाला है. आठ सितंबर 2012 को प्रतापपुर में माओवादियों ने साजिश कर डीएसपी विनय भारती समेत नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सब जोनल कमांडर के विरुद्ध गया जिले के अलावा झारखंड के सीमावर्ती थानों में कई मामले दर्ज हैं. यह पूर्व में माओवादी संगठन के बाल दस्ते का कमांडर था. वह संगठन के सदस्यों का इलाज भी करता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
सीआरपीएफ जवान के पेट में लगाया था बम
एसएसपी ने बताया कि लातेहार जिले के बरवाडीह में वर्ष 2013 में आठ व नौ जनवरी को हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान के पेट को फाड़ कर उसमें जितेंद्र ने ही बम लगाया था. इस काम में माओवादी तरुण ठाकुर ने उसका सहयोग किया था. शव उठाने के दौरान हुए विस्फोट में कई जवान घायल हो गये थे. एसएसपी ने बताया कि झारखंड व बिहार के सीमावर्ती इलाके में सब जोनल कमांडर जितेंद्र की सक्रियता काफी रहती थी. 22 फरवरी 2013 में गया जिले के रोशनगंज थाने की पुलिस जीप को लैंड माइन विस्फोट कर उड़ा दिया गया था, जिसमें छह पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement