27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में शौचालय न होने पर एक और दुल्हन का इनकार

एजेंसियां, कानपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर शौचालय की मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है. कानपुर देहात में एक नव विवाहिता ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से शादी के चार दिन बाद ही ससुराल छोड़ दिया और मायके में रहने लगी. कुछ दिन बाद शौचालय बनवाने की शर्त पर यह नवविवाहिता […]

एजेंसियां, कानपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर शौचालय की मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है. कानपुर देहात में एक नव विवाहिता ने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से शादी के चार दिन बाद ही ससुराल छोड़ दिया और मायके में रहने लगी. कुछ दिन बाद शौचालय बनवाने की शर्त पर यह नवविवाहिता अपनी ससुराल पहुंची. दुल्हन के ससुर ने वादा तो कर दिया, लेकिन उनके पास शौचालय बनाने के पैसे नहीं थे, जिसके बाद ससुर ने डीपीआरओ को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया गया और शौचालय बनाने की मांग की गयी.यह है मामलाकानपुर देहात के मैथा ब्लॉक स्थित बगुलाही गांव से बीती दो मई को दीपक राजपूत की बारात कन्नौज जिले के नगला डदुवन गांव की अनामिका के घर पहुंची थी. जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई और दीपक अपनी पत्नी अनामिका को अपने साथ विदा कराके वापस कानपुर देहात लौट आया था. शादी के बाद चौथी की रस्म अदायगी के बाद अनामिका वापस अपने मायके चली गयी, लेकिन जब अनामिका के ससुराल वाले उसे लेने उसके मायके पहुंचे तो उसने ससुराल आने से इनकार कर दिया. इस बात को सुनकर ससुराल पक्ष से आये सभी लोग स्तब्ध रह गये, जिसके बाद अनामिका के घर वालों ने ससुराल न जाने की वजह अनामिका से पूछी. जवाब में अनामिका का कहना था कि जब तक उसके ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा तब तक वह ससुराल नहीं जायेगी. अनामिका की इस मांग को वाजिब मानते हुए ससुराल वालों ने जल्द ही शौचालय बनवाने का वादा किया, जिसके बाद अनामिका सशर्त अपनी ससुराल वापस लौट आयी. अनामिका के ससुर जगदीश सिंह ने कहा, मैंने शौचालय के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है कि वह शौचालय बनवाने में सहायता करें. मेरे पास अभी इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन मेरी बहु ने यह शर्त रखकर मेरी आंखें खोल दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें