28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक नजदीकी सितारे के आसपास मिला छोटा सौरमंडल

वाशिंगटन. अंतरिक्ष विज्ञानियों ने नजदीक ही स्थित सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास एक छोटे ग्रह मंडल का पता लगाया है, जो कि हमारे अपने सौरमंडल के साथ कई समानताएं रखता है. एक अंतरराष्ट्रीय दल ने तसवीरें लेने के लिए जेमिनी साउथ दूरबीन का इस्तेमाल किया. इन तसवीरों में सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास […]

वाशिंगटन. अंतरिक्ष विज्ञानियों ने नजदीक ही स्थित सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास एक छोटे ग्रह मंडल का पता लगाया है, जो कि हमारे अपने सौरमंडल के साथ कई समानताएं रखता है. एक अंतरराष्ट्रीय दल ने तसवीरें लेने के लिए जेमिनी साउथ दूरबीन का इस्तेमाल किया. इन तसवीरों में सूर्य जैसे एक सितारे के आसपास मलबे का एक छल्ले नुमा चक्र दिखाई देता है. इसका वातावरण सूर्य जैसा प्रतीत होता है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह चक्र कम से कम एक अनदेखे सौरमंडल के ग्रह के कारण है. यह मोटे तौर पर हमारे सौरमंडल की काइपर बेल्ट के आकार का है. इसमें धूल और बर्फ के कण हो सकते हैं. यह शोध सूर्य और ग्रहों के निर्माण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण समझ उपलब्ध करवाता है. शोध के नेतृत्वकर्ता थायने क्यूरी ने कहा कि सितारे एचडी 115600 के चारांे ओर एक चमकदार चक्र मिलने से सबकुछ बदल गया है. कहा कि यह कुछ ऐसा है, मानो हम अपने सौरमंडल का बचपन देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें