असम में हिंसा भड़कीएजेंसियां, तेजपुर/गुवाहाटीअसम के सोनितपुर जिले में अरुणाचल प्रदेश के अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या किये जाने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर नाकेबंदी कर दी. साथ ही पड़ोसी राज्य के एक वाहन को फूंक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कालू ओरंग और तीन अन्य लोग अरुणाचल की सीमा से लगे बेहाली संरक्षित वनक्षेत्र में लकडि़यां काटने गये थे, जो सुबह तक नहीं लौटे. जो तीन अन्य लौटे, उन्होंने पुलिस को बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने कथित तौर पर कालू की हत्या कर दी है. पुलिस कालू का शव बरामद करने के लिए वनक्षेत्र और बेहाली में हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गयी है.गोगोई ने की तुकी से बातअसम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अरुणाचल प्रदेश के अपने समकक्ष नबाम तुकी से अंतर राज्यीय सीमा पर तनाव कम करने के लिए कदम उठाने को कहा है. अपनी सरकार की ओर से सहायता और सहयोग का आश्वासन देते हुए गोगोई ने कहा कि अंतर राज्यीय सीमा पर रहनेवाले लोगों में भरोसा बहाल करने के लिए दोनों राज्योंं को मिलकर काम करना चाहिए. तुकी ने गोगोई को आश्वासन दिया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
अरुणाचल सीमा के पास वनक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या
असम में हिंसा भड़कीएजेंसियां, तेजपुर/गुवाहाटीअसम के सोनितपुर जिले में अरुणाचल प्रदेश के अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या किये जाने के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर नाकेबंदी कर दी. साथ ही पड़ोसी राज्य के एक वाहन को फूंक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement