23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकन आयात पर डब्ल्यूटीओ में अमेरिका से हारा भारत

त्र12-18 महीने में उत्पादों का निर्यात करना शुरू कर देगा अमेरिकाएजेंसियां, जिनेवा/वाशिंगटनविश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका से चिकन की जंग भारत हार गया है. डब्ल्यूटीओ ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका से पोल्ट्री मीट, अंडा और जीवित सूअर के निर्यात पर भारत की पाबंदी अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप नहीं है. इस फैसले के बाद […]

त्र12-18 महीने में उत्पादों का निर्यात करना शुरू कर देगा अमेरिकाएजेंसियां, जिनेवा/वाशिंगटनविश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका से चिकन की जंग भारत हार गया है. डब्ल्यूटीओ ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका से पोल्ट्री मीट, अंडा और जीवित सूअर के निर्यात पर भारत की पाबंदी अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप नहीं है. इस फैसले के बाद 12 से 18 महीने के भीतर अमेरिका इन उत्पादों का भारत को निर्यात करना शुरू कर देगा.भारत ने पक्षी से संबंधित इन्फ्लुएंजा (एआइ) के आधार पर अमेरिका से उपरोक्त के आयात पर पाबंदी लगायी थी. लेकिन, डब्ल्यूडीओ ने कहा है कि भारत ने जो मापदंड अपनाये वे अनुचित हैं, क्योंकि वे रिस्क खतरों के आकलन पर आधारित नहीं हैं. साथ ही पैनल के उस निष्कर्ष को भी सही करार दिया, जिसमें कहा गया है कि भारत के एआइ मापदंडों ने इस आधार पर अंतरराष्ट्रीय नियमों का भी उल्लंघन किया कि प्रतिबंध सिर्फ एक देश तक सीमित थी.14 अक्तूबर, 2014 को अपने फैसले में डब्ल्यूटीओ पैनल ने कहा था कि भारत के मापदंड मनमाना हैं और अनुचित रूप से सदस्यों के बीच में भेदभाव करता है, जहां एक जैसी शर्तें लागू होती हैं. इस मोरचे पर अमेरिका की जीत के बाद अमेरिकी किसानों विशेषकर अमेरिका पॉल्ट्री इंडस्ट्री के लिए भारतीय बाजार में जो अवरोध हैं, को दूर करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें