23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से 26 जून तक होगी पोलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश के लिए साक्षात्कार (पढ़ लें)

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के पोलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 जून से साक्षात्कार होगा. 26 जून तक होनेवाले साक्षात्कार के सभी कार्यक्रम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय परिसर में होंगे. यह साक्षात्कार संयुक्त मेधा सूची के आधार पर होगा. 10 जून से 17 जून तक सामान्य कोटि के सफल छात्रों का साक्षात्कार […]

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के पोलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 जून से साक्षात्कार होगा. 26 जून तक होनेवाले साक्षात्कार के सभी कार्यक्रम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय परिसर में होंगे. यह साक्षात्कार संयुक्त मेधा सूची के आधार पर होगा. 10 जून से 17 जून तक सामान्य कोटि के सफल छात्रों का साक्षात्कार होगा. पहले दिन मेधा सूची के पहले रैंक होल्डर से लेकर 800 रैंक होल्डरों की काउंसेलिंग होगी. 11 जून को 801 से लेकर 1800 रैंक, 12 जून को 1801 से लेकर 3300, 15 जून को 3301 से लेकर 6300 रैंक होल्डर, 16 जून को 6301 से लेकर 11300 और 17 जून को 11301 से लेकर 18900 रैंक होल्डरों का साक्षात्कार लिया जायेगा. अनुसूचित जनजाति का साक्षात्कार 18 जून से लेकर 22 जून तक होगा. 18 जून को अनुसूचित जनजाति के 1540 रैंक होल्डर से लेकर 2339 रैंक होल्डर का साक्षात्कार होगा. 19 जून को 2340 से लेकर 3539, 20 जून को 3540 से लेकर 6539, 22 जून को 6540 से लेकर 10639 रैंक होल्डर का साक्षात्कार होगा. 23 और 24 जून को अनुसूचित जाति के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. 25 जून को पिछड़ी जाति -1 के लिए काउंसेलिंग होगी. 26 जून को पिछड़ी जाति-2 का साक्षात्कार होगा. सैन्य कर्मचारी कोटे के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 जून को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें