28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति से मैगी के पांच नमूने जब्त

(मैगी वाली खबर के साथ लगा देंगे)तसवीर ट्रैक पर हैपूर्व मेें चार नमूने जब्त किये गये हैंरांची : मैगी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि विभिन्न दुकानों व प्रतिष्ठानों से मैगी के नमूने जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा जाये. आदेश के आलोक में कार्रवाई […]

(मैगी वाली खबर के साथ लगा देंगे)तसवीर ट्रैक पर हैपूर्व मेें चार नमूने जब्त किये गये हैंरांची : मैगी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि विभिन्न दुकानों व प्रतिष्ठानों से मैगी के नमूने जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा जाये. आदेश के आलोक में कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. शहर के विभिन्न दुकानों से मैगी के नमूने जब्त किये जा रहे हैं. बुधवार को पंडरा स्थित कुछ दुकानों से मैगी के नमूने लिये गये. खाद्य निरीक्षक केपी सिंह ने नमूना लिया. पंडरा के नेस्ले डिस्ट्रीब्यूटर्स व हेहल के श्रीराम लॉजिस्टिक से मैगी के नमूने लिये गये हैं. पिछले दिनों चार नमूने जब्त किये गये थे. अब तक मैगी के कुल नौ नमूने जब्त किये गये हैं. श्री सिंह ने बताया कि मैगी के जब्त किये गये सारे नमूनों को स्वास्थ्य विभाग भेज दिया गया है. इसकी जांच कहां होगी, ये विभाग ही तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें