प्रखंड प्रमुख ने वितरण सूची की जांच में किया खुलासाहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के बीटीएम रबी फसल के लिए किसानों को मिलनेवाला बीज हजम कर गये. इसका खुलासा तब हुआ जब उनके द्वारा जिले को उपलब्ध कराया गयी वितरण सूची की जांच प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने की. वितरण में जिन किसानों का उल्लेख है, उन्हें कभी बीज मिला ही नहीं है. प्रमुख ने कहा कि वर्षों से बीटीएम द्वारा जिले से बीज प्राप्त कर कालाबाजारी कर दी जाती रही है. गुरुवार को इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय वर्मा से मिल कर उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी गयी है. प्रमुख ने कहा कि वह बीटीएम संजय कुमार द्वारा अबतक बांटे गये बीजों की सूची से गांव के किसानों से पूछ ताछ कर रहे हैं. चौकड़ी पंचायत के दर्जनों लोगों को बीज देने का दस्तावेज है, जबकि उनलोगों का कहना है कि उन्हें आजतक बीज मिला ही नहीं. श्री सिंह ने कहा कि वह बीटीएम के इस काले कारनामे का दस्तावेज तैयार कर पलामू उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. एक तो किसान लगातार सुखाड़ व अकाल झेल रहे हैं, ऊपर से सरकार से मिलने वाला बीज किसानों के बजाय दुकानों में बेच दिया गया, इसके कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
किसानों के बीज की बीटीएम ने की कालाबाजारी
प्रखंड प्रमुख ने वितरण सूची की जांच में किया खुलासाहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के बीटीएम रबी फसल के लिए किसानों को मिलनेवाला बीज हजम कर गये. इसका खुलासा तब हुआ जब उनके द्वारा जिले को उपलब्ध कराया गयी वितरण सूची की जांच प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने की. वितरण में जिन किसानों का उल्लेख है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement