तसवीर राज वर्मा देंगेरांची : छोटानागपुर डायसिस ने अपने 125 वर्ष पूरे कर लिये है. इन वर्षों में डायसिस का गौरवशाली इतिहास रहा है. अब हमें आगे की चुनौती को देखना है. जरूरी है कि हम लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. लोगों तक सही तरीके से सेवकाई पहंुचे ऐसी कोशिश होनी चाहिए. उक्त बातें बिशप बीबी बास्के ने कही. वे गुरुवार को एचपीडीसी सभागार बहूबाजार में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. यह सेमिनार सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के 125 वीं जुबली वर्ष पर प्रचारकों, पेरिश सचिवों व कोषाध्यक्षों के लिए आयोजित हुआ था. इसमें डायसिस के 57 पेरिशों से प्रतिनिधि उपस्थित हुए. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ट्रांस वर्ल्ड रेडियो के अगुस्तीन भुइंया ने आत्मिक नवीनीकरण के विषय पर बात रखी. उन्होंने कहा कि अब डायसिस को एक नयी दिशा की ओर ले जाने की जरूरत है. प्रचारक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहंुच कर काम कर सकें यह जरूरी है. दूसरे सत्र में कलीसिया के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों व मुद्दों पर जानकारी दी गयी. इससे पूर्व बाइबल स्टडी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सेमिनार में रेव्ह उरबानुस मिंज, रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह निर्मल समद सहित अन्य उपस्थित थे.
लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़े : बिशप बीबी बास्के
तसवीर राज वर्मा देंगेरांची : छोटानागपुर डायसिस ने अपने 125 वर्ष पूरे कर लिये है. इन वर्षों में डायसिस का गौरवशाली इतिहास रहा है. अब हमें आगे की चुनौती को देखना है. जरूरी है कि हम लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. लोगों तक सही तरीके से सेवकाई पहंुचे ऐसी कोशिश होनी चाहिए. उक्त बातें बिशप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement