राज्य के अन्य सदर व नगर निगम अस्पतालों के निजीकरण का भी विरोधसंवाददाता रांचीझारखंड नागरिक प्रयास ने सरकार के सदर अस्पताल को निजी हाथों में नहीं सौंपने और खुद चलाने के निर्णय का स्वागत किया है. वहीं, मांग की है कि राज्य के अन्य सभी सदर अस्पताल व नगर निगम अस्पतालों को भी निजी हाथों में नहीं सौंपे जाये. बुधवार को एक्सआइएसएस सभाकक्ष में संयोजक पीपी वर्मा, फादर एलेक्स एक्का, फादर स्टेन स्वामी, डॉ सुनीता, कुमार वरुण व अमृतेश पाठक ने कहा कि पैथोलॉजी जांच व एक्स-रे का निजीकरण नहीं किया जाये. उन्होंने सवाल उठाया कि रांची नगर निगम अस्पताल का निजीकरण किन कारणों से किया गया, जबकि सांसद परिमल नथवाणी ने सांसद कोष से इसका नवीकरण कराया था और जनता को नि:शुल्क व न्यूनतम दर पर चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद थी. सदर व नगर निगम के अस्पतालों में आवश्यकतानुसार डॉक्टर व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये.अच्छी तरह चल सकते हैं सरकारी अस्पतालउन्होंने बताया कि झारखंड नागरिक प्रयास द्वारा जुलाई में सेमिनार किया जायेगा, जिसमें देश के अच्छे चलने वाले सरकारी अस्पतालों के निदेशक जानकारी देंगे कि कैसे सरकारी अस्पताल भी अच्छी तरह चलाये जा सकते हैं.
BREAKING NEWS
सदर अस्पताल को सरकार द्वारा चलाने के निर्णय का स्वागत
राज्य के अन्य सदर व नगर निगम अस्पतालों के निजीकरण का भी विरोधसंवाददाता रांचीझारखंड नागरिक प्रयास ने सरकार के सदर अस्पताल को निजी हाथों में नहीं सौंपने और खुद चलाने के निर्णय का स्वागत किया है. वहीं, मांग की है कि राज्य के अन्य सभी सदर अस्पताल व नगर निगम अस्पतालों को भी निजी हाथों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement