रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में इस सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरूमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में बी एड में सत्र 2015-17 से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. दो वर्षीय कोर्स होने के कारण इन कॉलेजों में कोर्स शुल्क में बढ़ोतरी की जायेगी. मंगलवार को प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में कोर्स संचालन व शुल्क निर्धारण को लेकर बैठक हुई. बैठक में शिक्षकों के और सात पदों पर नियुक्ति, कर्मचारियों की नियुक्ति और दो वर्ष कोर्स में खर्च को देखते हुए शुल्क में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. वर्तमान में सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए 45 हजार रुपये और एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए 40 हजार रुपये शुल्क लिये जा रहे हैं. बैठक में संबंधित कॉलेजों द्वारा आमदनी व खर्च का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. अब आठ जून को इस मुद्दे पर अगली बैठक होगी. एनसीटीइ द्वारा रांची कॉलेज को सत्र 2015-17 में नामांकन के लिए हरी झंडी दे दी गयी है. रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला को सत्र शुरू करने से पूर्व नियमानुसार एनसीटीइ में शुल्क जमा कर निरीक्षण करा लेने की बात कही गयी है. एनसीटीइ ने 31 अक्तूबर 2015 तक सभी कॉलेजों को नये रेगुलेशन के मुताबिक आधारभूत संरचना दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में रांची विवि तीनों कॉलेजों में नामांकन शुरू कराने का विचार किया है. नामांकन 50-50 छात्रों के दो यूनिट में होगा. मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रतिकुलपति के अलावा डीएसडब्ल्यू, एफए, एफओ सहित तीनों कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स के शुल्क में होगी बढ़ोतरी
रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज व केओ कॉलेज गुमला में इस सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरूमुख्य संवाददातारांची : रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में बी एड में सत्र 2015-17 से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. दो वर्षीय कोर्स होने के कारण इन कॉलेजों में कोर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement