21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीडीआइ में बच्चे पुरस्कृत (फोटो : ट्रैक पर)

वरीय संवाददातारांची : सीएमपीडीआइ में पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/इएस) डीके घोष ने कहा कि जनसंख्या बहुत बढ़ गयी है और संसाधन सीमित हो गये हैं. सीमित संसाधन का बेहतर उपयोग ही इसका एक […]

वरीय संवाददातारांची : सीएमपीडीआइ में पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/इएस) डीके घोष ने कहा कि जनसंख्या बहुत बढ़ गयी है और संसाधन सीमित हो गये हैं. सीमित संसाधन का बेहतर उपयोग ही इसका एक मात्र उपाय है. विकास की सबसे बड़ी मार हमारे पर्यावरण पर पड़ती है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है. इस अवसर पर निदेशक वीके सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. विजेता इस प्रकार हैं : पेंटिंग : ग्रुप ए (कक्षा एक से तीन तक): प्रथम-अनुपमा समद्दार, द्वितीय-तानिया दास, तृतीय-दिशा रानी कुंडु. ग्रुप-बी (कक्षा चार से सात तक) : प्रथम-नितिन घोष, द्वितीय-निरूपमा एवं तृतीय-श्रेया गुप्ता ग्रुप-सी (कक्षा आठ से 10 तक) : प्रथम-अंकित कुमार, द्वितीय-सौरिस बनर्जी एवं तृतीय-अभिलाषा के कच्छप. निबंध प्रतियोगिता : प्रथम-प्रणव प्रतीक, द्वितीय-सौशि बनर्जी एवं तृतीय-अनिमेष रॉय. क्विज प्रतियोगिता : प्रथम- संजीव कुमार एवं पीके भल्ला, द्वितीय-अन्वेषा दास, संगीता विश्वास एवं एलिजाबेथ तथा तृतीय-प्रबल प्रियरंजन, फरहा नवाज एवं नवीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें