रांची: हज यात्रियों का आखिरी जत्था बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में 236 लोग हज पर गये. इनमें से 127 पुरुष व 109 महिलाएं शामिल हैं. जत्थे में दो खादिमुलहुज्जाज व एक बंगाल के भी हज यात्री गये है.
इस जत्थे में पूर्वी-पश्चिम सिंहभूम, साहेबगंज, सरायकेला सहित अन्य जिले के लोग शामिल थे. ये सभी लोग सुबह छह बजे के बाद से ही हज टर्मिनल पहुंचने लगे थे. सरफराज अहमद ने कहा कि जहाज दिन के 10.12 बजे जेद्दा के लिए उड़ा और शाम 4.12 बजे जेद्दा पहुंचा. मंगलवार तक गये सभी हज यात्रियों ने उमरा पूरा कर लिया है. आखिरी जत्थे को सांसद सुबोधकांत सहाय, अध्यक्ष सह मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने विदा किया.
उन्होंने कहा कि वे हज यात्रियों को और बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने हज यात्रियों की सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को हज यात्रियों की वापसी के बाद सम्मानित करने की बात कही. शहर काजी मौलाना कारी जान मोहम्मद ने दुआ करायी. कार्यक्रम का संचालन मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया. समारोह में हज कमेटी के सदस्य हाजी जैनुल आबदीन, हाजी शौकत, महमूद आलम, ऐनुल होदा, सरफराज अहमद, सरफराज, मोबीन अंसारी, नकीब, नसीम, रिंकू, अशफाक, खलील, साहब जाफरी, शहबाज,फैज खान,सईद अहमद, अनवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.