27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान से सज गया बाजार, बिक्री बढ़ी

सीरिया का जयनमाज से लेकर पाकिस्तान तक की टोपी उपलब्ध पाकिस्तानी मिस्वाक (दतवन) की मांग राजकुमार रांची : रमजानुल का महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बाजार सजने लगे हैं. बाजार में थोक सामानों की बिक्री पूर्व से ही शुरू हो चुकी है. वहीं, गुरुवार से इसकी खुदरा बिक्री में भी तेजी […]

सीरिया का जयनमाज से लेकर पाकिस्तान तक की टोपी उपलब्ध
पाकिस्तानी मिस्वाक (दतवन) की मांग
राजकुमार
रांची : रमजानुल का महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बाजार सजने लगे हैं. बाजार में थोक सामानों की बिक्री पूर्व से ही शुरू हो चुकी है. वहीं, गुरुवार से इसकी खुदरा बिक्री में भी तेजी आयी है.
रमजान माह को देखते हुए रोजेदारों के लिए बाजार में कई तरह के सामान आये है. इसमें सीरिया का जयनमाज से लेकर पाकिस्तान टोपी व मिस्वाक (दतवन) से लेकर तसवी तक शामिल हैं. लोग अपनी पसंद व जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. रमजान माह में जयनमाज की मांग खूब रहती है. इस बार सीरिया से जयनमाज मंगाया गया है.
इसकी खासियत है कि यह मखमल का है, जो बैठने में आरामदायक है. इसकी कीमत 230 रुपये है. इसके अलावा तुर्की का जयनमाज 70 से 140, पाकिस्तान का छोटा (70 से 140) से लेकर बड़े साइज तक का जयनमाज 280 से 650 रुपये की दर से बिक रहा है. इसके अलावा भारत के मखमल व साधारण जयनमाज भी खूब बिूक रहे हैं. इसकी कीमत 50 से लेकर 130 रुपये प्रति पीस है. इसके अलावा सिल्क का जयनमाज 230 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है. रमजान में तसवी (माला) की ब्रिकी खूब होती है. यह भारत, चीन व सउदी अरब का है. कीमत 10 से लेकर 150 रुपये तक है. टोपी की खूब मांग को देखते हुए तुर्की, पाकिस्तान, चीन, सउदी अरब, बांग्लादेश व भारतीय टोपी उपलब्ध हैं. पाकिस्तानी टोपी देखने में काफी सुंदर है.
यह 180 से लेकर 280 रुपये की दर से बिक रहा है. सउदी रेशम की टोपी 40 से 80 रुपये, बांग्लादेश की धागे की टोपी 40 से 240 रुपये, तुर्की की 30 से 40 रुपये, चीन की 25 से 90 रुपये व भारतीय टोपी 20 से 90 रुपये व यूपी के रामपुर की टोपी 35 से 80 रुपये पीस की दर से बिक रही है. इंडोनेशिया व मलेशिया की टोपी 20 से 100, दमीश की टोपी साधारण व बूटा में उपलब्ध है. इसकी कीमत 100 से 160 रुपये है, जो विभिन्न रंगों में उपलब्ध है.
सामानों के नाम व कीमत
कुरान शरीफ : छोटे से लेकर बड़े साइज में उपलब्ध है. यह हिंदी, अंगरेजी, उर्दू व अरबी में है. इसके अलावा सात रंग में भी लिखा हुआ कुरानशरीफ 450 से 550 रुपये का है.
अतर : स्वीटजरलैंड का 250 से 350 रुपये, सउदी का अल रेहाफ 70 से 100 रुपये, भारतीय अतर विभिन्न फूलों की खुशबू के साथ 10 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति शीशी की दर से बिक रहा है.
हाजी रूमाल : भारत का 60 से लेकर 150 रुपये, चीन का 140 से 280 रुपये, सउदी का 240 रुपये प्रति पीस है. दस्तरखान 40 से 60 रुपये में, डाइनिंग टेबल का स्पेशल दस्तरखान 150 रुपये, मोटे जींस कपड़े का 60 रुपये से शुरू है.
मिस्वाक (दतवन) : पाकिस्तान का साधारण 10 रुपये व जैतून का 15 रुपये पीस की दर से बिक रहा है. सूरमा : पाकिस्तान के अलावा भारत का है. यह 20 से लेकर 50 रुपये पीस की दर से बिक रहा है. इसे लगाने से आंख में जलन नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें