27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विकास विभाग ने नगर निगम को दिये 10 करोड़, एलइडी से जगमगायेंगी सड़कें

रांची: राजधानी की अंधकार में डूबी सड़कें अब एलइडी लाइटों से जगमगायेंगी. रांची नगर निगम के द्वारा शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर तीन हजार से अधिक एलइडी लाइटें लगाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. प्रथम चरण में जहां तीन हजार लाइटें मुख्य सड़कों पर लगायी जायेंगी, वहीं इसके बाद गली-मोहल्ले में भी […]

रांची: राजधानी की अंधकार में डूबी सड़कें अब एलइडी लाइटों से जगमगायेंगी. रांची नगर निगम के द्वारा शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर तीन हजार से अधिक एलइडी लाइटें लगाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. प्रथम चरण में जहां तीन हजार लाइटें मुख्य सड़कों पर लगायी जायेंगी, वहीं इसके बाद गली-मोहल्ले में भी लगायी गयी सोडियम वैपर लाइट की जगह पर एलइडी लाइट लगायी जायेंगी.
इसकी खरीदारी को लेकर नगर विकास विभाग के द्वारा नगर निगम को 10 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं. निगम की योजना अब आनेवाले छह माह में शहर की सभी प्रमुख सड़कों को एलइडी लाइट से जगमगा देने की है. रांची नगर निगम के द्वारा प्रथम चरण में लाइट लगाने के लिए सूर्या कंपनी को वर्क ऑर्डर भी दिया जा चुका है. रांची नगर निगम के द्वारा एलइडी लाइट लगाने को लेकर शहर की सभी प्रमुख सड़कों का सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान यह देखा गया है कि इन सड़कों पर लाइट लगाने लायक कितने बिजली के खंभे हैं. इसके अलावा किन जगहों पर रात के समय में अंधेरा पसरा रहता है. निगम की योजना इन खाली पड़े स्थलों पर भी पोल लगा कर लाइट जलाने की है.
क्या खासियत है एलइडी लाइट की
एलइडी लाइट आम तौर पर खराब नहीं होती है. इसलिए इसके मेंटेनेंस की चिंता भी नगर निगम को नहीं रहेगी. ये लाइटें सड़कों पर वर्तमान में लगायी गयी सोडियम वैपर लाइट की तुलना में 10 गुणा कम बिजली लेती हैं. लाइट की सबसे खास बात यह है कि आम वैपर लाइट की तुलना में इन लाइटों की लाइटिंग की क्षमता भी 10 गुणा तक अधिक होती है.
किस सड़क में कितनी लाइट
सड़क का नाम लाइट
कोकर चौक से बूटी मोड़ 180
खेलगांव सड़क पर 120
करमटोली से टैगोर हिल 45
मोरहाबादी मैदान में 180
रातू रोड से पिस्का मोड़ 100
कडरू से अरगोड़ा 50
कडरू ओवरब्रिज पर 30
राजेंद्र चौक से मेकन 30
हिनू से बिरसा चौक 30
मेन रोड ओवरब्रिज 40
ओवरब्रिज से फिरायालाल 100
फिरायालाल से कचहरी 70
रेडियम रोड में 12
करमटोली से जेल चौक 35
कचहरी से लालपुर चौक 115
लालपुर से डंगरा टोली 45
डंगरा टोली से सजर्ना चौक 75
फिरायालाल से लालपुर 35
लालपुर से कोकर 70
डंगरा टोली से कांटाटोली 30
कांटाटोली से कोकर चौक 120
कांटाटोली से पटेल चौक 190
स्टेशन रोड में 20
क्लब रोड 30
कांटाटोली से लोवाडीह 50
नामकुम ओवरब्रिज 125
नामकुम स्टेशन रोड 50
सिदो-कान्हू रोड 15
रांची कॉलेज रोड 20
चीफ जस्टिस रोड 15
नेपाल हाउस रोड 45
फिरायालाल से जेल चौक 35
पिस्का मोड़ से पंडरा 40
पिस्का मोड़ से आइटीआइ 40
कुसई से नामकुम रोड 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें