Advertisement
हरमू में 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह कल
रांची: भारत विकास परिषद रांची मध्य शाखा के तत्वावधान में 19 जून को 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. हरमू स्थित स्वागत बैंक्वेट हॉल में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुईस मरांडी होंगी. विशिष्ट अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री गिरीश प्रसाद सिंह व परिषद के अध्यक्ष ब्रrादेव साहू होंगे. […]
रांची: भारत विकास परिषद रांची मध्य शाखा के तत्वावधान में 19 जून को 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. हरमू स्थित स्वागत बैंक्वेट हॉल में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री लुईस मरांडी होंगी. विशिष्ट अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री गिरीश प्रसाद सिंह व परिषद के अध्यक्ष ब्रrादेव साहू होंगे.
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए परिषद रांची मध्य शाखा के मिथिलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि सभी 21 जोड़े अनुसूचित जनजाति के हैं. जो गरीबी की वजह से विवाह नहीं कर पा रहे थे. परिषद इनके विवाह का सारा खर्च वहन कर रहा है. वर वधु को आशीर्वाद के रूप में उपहार भी दिये जायेंगे. विवाह कार्यक्रम दिन के 10 बजे से दो बजे तक चलेगा.
आयोजन में जो जोड़े
विवाह के बंधन में बंधेंगे
अनीता होरो -संदीप बारला
सरिता तिग्गा-मंगरा उरांव
दशमी उरांव-मरखु उरांव
फगनी खलखो-दुर्गा लकड़ा
सिलामनी तिर्की-संतोष बारला
जूली मिंज-अंटोनी होरो
अचिया उरांइन-गुड्ड उरांव
सरस्वती कुमारी-देवनाथ लोहरा
वीणा बलमुचु-निर्मल तिड़ु
जीतन कुमारी-पवन बड़ाइक
दिलमणि कुमारी-बुधनाथ चिक बड़ाइक
शिवांति कुमारी-दशरथ बड़ाइक
जयंती कुमारी-अरुण कुमार
राखी कुमारी-जयराम लोहरा
सरस्वती कुमारी-जगत नाग
माही कच्छप-बैजनाथ टोप्पो
संगीता तिर्की-छोटे लाल लोहरा
संगीता लिंडा-अजीत टोप्पो
लीलावती कुमारी-विक्की कुमार संबंद्ध
पिंकी विहान-राजू विहान
सुशीला तिर्की-करण बलमुचु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement