स्थानीयता नीति पर पार्टी द्वारा आयोजित जन संवाद के तहत जो मुद्दे उभर कर सामने आये थे, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंप दी गयी है. इस रिपोर्ट में राज्य की जनता की भावना है, जिससे सरकार को अवगत कराया गया है. अब इस पर सरकार को फैसला लेना है. जमशेदपुर दौरे के क्रम में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी बिहार में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी.
Advertisement
राज्यसभा प्रत्याशी किसका होगा, मिल कर तय करेंगे
जमशेदपुर/रांची: आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वे राज्य सभा चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई और, इसका फैसला एनडीए गंठबंधन करेगा. हमारी गंठबंधन की सरकार है, बेहतरी के लिए जो भी फैसले होते हैं, हम बैठ कर करते हैं. स्थानीयता नीति पर पार्टी द्वारा आयोजित जन संवाद के तहत जो मुद्दे उभर कर […]
जमशेदपुर/रांची: आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वे राज्य सभा चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई और, इसका फैसला एनडीए गंठबंधन करेगा. हमारी गंठबंधन की सरकार है, बेहतरी के लिए जो भी फैसले होते हैं, हम बैठ कर करते हैं.
झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम से लेकर पंचायत, प्रखंड से लेकर नगर और जिला तक की कमेटियों को मजबूत किया जायेगा. एक सवाल के जवाब में श्री महतो ने कहा कि गांव तक उनके कार्यक्रमों का मतलब सिर्फ संगठन को मजबूत करना है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को लीडरशिप का बोध कराना है. तबादलाों पर विपक्ष के हमलों पर मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि यह शासन का विशेषाधिकार है. बेहतर कार्य के लिए किस तरह अच्छे अधिकारियों का कहां इस्तेमाल किया जाना चाहिए, यह समय-समय पर तय किया जाता है. हेमंत सोरेन के बिहार चुनाव के लिए फंडिंग किये जाने संबंधी आरोपों पर पूछे गये सवाल पर सुदेश महतो ने कहा कि उन लोगों ने शुरू से ही ऐसा काम किया है, तो ऐसा ही समझेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement