35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति का अधिकार छिना

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से अब शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार छीन लिया गया है. शिक्षकों की नियुक्ति अब झारखंड लोक सेवा आयोग से और कर्मचारियों (वेतनमान 699 रुपये से ऊपर)की नियुक्ति झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के माध्यम से होगी. राज्य सरकार के बाद राजभवन ने संशोधित परिनियम की स्वीकृति दे दी है. […]

रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से अब शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार छीन लिया गया है. शिक्षकों की नियुक्ति अब झारखंड लोक सेवा आयोग से और कर्मचारियों (वेतनमान 699 रुपये से ऊपर)की नियुक्ति झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के माध्यम से होगी. राज्य सरकार के बाद राजभवन ने संशोधित परिनियम की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही विवि प्रबंध पर्षद ने भी इस परिनियम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. विवि द्वारा आइसीएआर की सहमति के लिए पत्र भेज दिया गया है, ताकि विवि में इसे लागू कराया जा सके.

क्यों आयी यह स्थिति
वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) द्वारा विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों की कमी का हवाला देते हुए सत्र 2013-14 से मान्यता देने पर रोक लगा दी गयी है. शिक्षकों/वैज्ञानिकों की कमी से अध्यापन/अनुसंधान की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ते देख आइसीएआर द्वारा विवि पर नियुक्ति के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. आइसीएआर ने ग्रांट रोक देने की चेतावनी भी दी है. विवि में पिछले 25 माह से नियुक्ति परिनियम में संशोधन नहीं किया जा सका है. आइसीएआर के मॉडल एक्ट का क्रियान्वयन होने में चार से पांच माह लग सकते हैं. इसे देखते हुए विवि ने राज्य सरकार व राजभवन द्वारा स्वीकृत परिनियम लागू करने पर सहमति प्रदान की है. साथ ही विवि प्रबंध पर्षद ने यह निर्णय लिया है कि राज्यपाल, राज्य सरकार, विवि प्रबंध पर्षद व सीनेट द्वारा अनुमोदित आइसीएआर मॉडल एक्ट को प्राथमिकता के आधार पर इसी शीत सत्र में पास कराने का प्रयास किया जायेगा, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की जा सके.

विवि में रिक्तियां
विवि में 29 प्रशासनिक पद स्वीकृत हैं, जिसमें 27 पद खाली हैं. इसी प्रकार एग्रीकल्चर कॉलेज में शिक्षकों के नन प्लान में 64 पदों में से 45 पद खाली हैं. प्लान में आठ पदों में से लगभग पांच पद खाली हैं.

रांची वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों के नन प्लान में 95 पदों में लगभग 65 पद खाली हैं. इसी प्रकार प्रसार शिक्षा निदेशालय में प्लान में शिक्षकों के 13 पदों में से नौ पद खाली हैं. फॉरेस्ट्री कॉलेज में प्लान में शिक्षकों के कुल 21 पदों में छह पद खाली हैं. डीएसडब्ल्यू निदेशालय में प्लान में शिक्षकों के कुल तीन पदों में एक पद खाली है.कृषि विज्ञान केंद्रों में प्लान में कुल 112 पदों में से 42 पद खाली हैं. रिसर्च निदेशालय में नन प्लान में शिक्षकों के 74 पदों में 60 पद खाली हैं. जेआरएस में प्लान में 57 पदों में से 31 पद खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें