रांची: मेकन कॉलोनी में दूषित पानी पीने से रविवार को 30 लोग बीमार हो गये. इनमें 24 लोगों को आनन-फानन मेकन अस्पताल में भरती कराया गया. सोमवार को छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
सोमवार की शाम अस्पताल में परिजनों ने इलाज में विलंब होने को लेकर हंगामा किया. वहां मौजूद कंपनी के प्रबंधन के प्रति भी दूषित जल की सप्लाई को लेकर नाराजगी जतायी. कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति मेकन प्रबंधन की ओर से की जाती है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि आवासीय परिसर में दो दिनों से दूषित जल की आपूर्ति की जा रही है. लोग बड़ी संख्या में बीमार हो हो रहे हैं. बावजूद प्रबंधन अब तक कोई कदम नहीं उठा रहा है.
अस्पताल में भरती ज्वाला सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम में पानी पीने के बाद तबीयत खराब होने लगी. उल्टी, सिर में दर्द और चक्कर आने लगा. यह स्थिति घर में अन्य सदस्यों के साथ भी हो रही थी. स्थिति में सुधार नहीं होने पर अस्पताल में भरती हुए हैं. अस्पताल में भरती अन्य मरीजों ने भी दूषित जल पीने के बाद तबीयत खराब होने की बात कही.