ओरमांझी: आय, जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में हो रही परेशानी को लेकर ओरमांझी क्षेत्र के छात्र सोमवार को एकजुट हुए. उन्होंने प्रखंड अंचल व प्रज्ञा केंद्र में ताला जड़ दिया और नारेबाजी की. गुस्साये छात्रों ने करीब दो घंटे तक रांची-रामगढ़ मार्ग जाम रखा. इस क्रम में छात्रों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में प्रज्ञा केंद्र की खिड़की टूट गयी.
सूचना मिलने पर बीडीओ रजनीश कुमार व थाना प्रभारी आरएस पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाया. छात्रों को तीन दिन के अंदर प्रमाण-पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया गया. इस आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए. छात्रों का कहना था कि प्रखंड अंचल व प्रज्ञा केंद्र में छात्रों को काफी परेशान किया जाता है.
आय, जाति, आवासीय पत्र आदि बनवाने के लिए उन्हें महीनों कार्यालय के चक्कर लगाने होते हैं. छात्रों ने प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया. आरोप लगाया कि जो छात्र पैसे देते हैं, उन्हें तुरंत प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया जाता है.