Advertisement
चुनौतियों का डट कर करें मुकाबला
महिला पुलिस प्रशिक्षुओं का चतुर्थ सत्र 2014-15 का समापन, केएन चौबे ने कहा रांची : झारखंड पुलिस के विभिन्न जिलों एवं वाहिनी की महिला पुलिस प्रशिक्षुओं का चतुर्थ सत्र 2014-15 बुनियादी प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर 79 प्रशिक्षुओं का पारण परेड जैप-10 महिला बटालियन में कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि […]
महिला पुलिस प्रशिक्षुओं का चतुर्थ सत्र 2014-15 का समापन, केएन चौबे ने कहा
रांची : झारखंड पुलिस के विभिन्न जिलों एवं वाहिनी की महिला पुलिस प्रशिक्षुओं का चतुर्थ सत्र 2014-15 बुनियादी प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया.
इस अवसर पर 79 प्रशिक्षुओं का पारण परेड जैप-10 महिला बटालियन में कराया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैप के एडीजी कमल नयन चौबे को महिला जवानों ने सलामी दी. एडीजी ने महिला जवानों को संबंधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी डटे रहें और चुनौतियों का मुकाबला करें. एडीजी ने सभी महिला जवानों को बेहतर तरीके से काम के लिए शुभकामनाएं दीं.
एडीजी जैप ने कहा कि 79 महिला जवानों में 60 महिलाएं अनुकंपा पर बहाल हुई हैं. किसी ने नक्सली घटना में अपने पिता को खोया है, तो किसी ने अपना पति या अन्य परिजन. इसलिए महिला जवानों से अपेक्षा है कि वे आम जनता के लिए बेहतर काम करें. जनता से अच्छा से अच्छा व्यवहार करें और पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास करें.
इस अवसर पर जैप- 10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता सहित जैप के अन्य पदाधिकारी उपस्थि थे. कमांडेंट की ओर से सभी महिला जवानों को शुभकामनाएं दी गयीं. कार्यक्रम में एडीजी प्रशिक्षण अनिल पाल्टा, एसपी एसटीएफ साकेत सिंह, ट्रैफिक एसपी डॉ जया राय, ट्रैफिक एसपी एस कार्तिक के अलावा जैप व पुलिस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement