Advertisement
पलामू: सतबरवा में मुठभेड़, 12 लोगों में नौ की पहचान, मृतकों में से आठ के खिलाफ नक्सली होने का साक्ष्य नहीं
रांची : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लोग मारे गये थे. पुलिस को इनमें से अब तक एक ही के नक्सली होने का साक्ष्य मिला है. अब तक नौ की पहचान कर ली गयी है. पलामू के एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने इनकी […]
रांची : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लोग मारे गये थे. पुलिस को इनमें से अब तक एक ही के नक्सली होने का साक्ष्य मिला है.
अब तक नौ की पहचान कर ली गयी है. पलामू के एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने इनकी पहचान कर लिये जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, जिनकी पहचान हो गयी है, उनमें से सिर्फ एक के बारे में पुलिस के पास नक्सली होने का रिकार्ड मौजूद है. डॉ आरके उर्फ अनुराग के खिलाफ कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का रिकार्ड है.
अमलेश यादव के बारे में बताया जाता है कि उसके खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज नहीं है, लेकिन पुलिस को उसके नक्सली गतिविधि में शामिल होने का साक्ष्य मिलने की उम्मीद है. शिनाख्त किये गये अन्य छह के बारे में पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.
नाम पुलिस रिकॉर्ड में अब तक क्या
डॉ आरके उर्फ अनुराग नक्सली घटनाओं की प्राथमिकी में अभियुक्त
अमलेश यादव (35) नक्सली होने का रिकॉर्ड मिलने की उम्मीद
संतोष यादव (25) अनुराग का बेटा (नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं)
योगेश यादव (25) अनुराग का भतीजा (नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं)
मो एजाज अहमद स्कॉरपियो चालक (नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं)
उदय यादव (35) पारा टीचर (दो साल पहले नक्सलियों के निशाने पर
थे, नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं)
नीरज यादव (25) नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं
महेंद्र (15) नाबालिग था. नक्सली होने का रिकॉर्ड नहीं
सकेंद्र (18) नक्सली होने का रिकार्ड नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement