19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश टीम ने की संबद्ध संस्थाओं के साथ बैठक

रांचीः सुरेशचंद्र अग्रवाल व टीम सदस्यों ने एलाइट सिटी में चेंबर की संबद्ध संस्थाएं के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की. सुरेशचंद्र अग्रवाल ने टीम के सदस्यों से परिचय कराया. साथ ही अपनी योजनाओं के बारे में बताया. रविवार को शाम को जेटा के सदस्यों के साथ टीम की बैठक हुई. टीम के प्रमुख […]

रांचीः सुरेशचंद्र अग्रवाल व टीम सदस्यों ने एलाइट सिटी में चेंबर की संबद्ध संस्थाएं के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की. सुरेशचंद्र अग्रवाल ने टीम के सदस्यों से परिचय कराया. साथ ही अपनी योजनाओं के बारे में बताया. रविवार को शाम को जेटा के सदस्यों के साथ टीम की बैठक हुई.

टीम के प्रमुख उद्देश्यों में आधारभूत संरचना, झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने, कानून-व्यवस्था में सुधार, सरल टैक्स प्रणाली, व्यापार व उद्योंगों को बढ़ावा दिलाना है. इस दौरान भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, गोवर्धन गाड़ोदिया, विनय सरावगी, मनोज नरेडी, ओम प्रकाश प्रणव, प्रमोद अग्रवाल, मनोज बजाज, विश्वनाथ जाजोदिया, चंडी प्रसाद डालिमया, चार्टर्ड एकाउंटेंट महेंद्र जैन, रांची चेंबर के शंभु गुप्ता, अनिल अग्रवाल, जेटा के विजय मक्कड़, जुगल केडिया, संजय जौहर, झारखंड क्र शर एसोसिएशन के कौशिक जी, तुपुदाना एंक्सिलरी एसोसिएशन के विनोद तुलस्यान, रातू रोड व्यवसायी समिति के पवन सेन, सुबोध जयसवाल, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के मनोज सिंघानिया, लालपुर व्यवसाय समिति के मातादीन अग्रवाल, नरेश पोंग, कोकर व्यवसायी समिति के जयप्रकाश भल्ला, रांची मोटर एंड पंप डीलर एसोसिएशन के राजेंद्र खोवाल, सत्य अमर लोक के किशन पोद्दार, मोर्निग वॉकर एसोसिएशन के सुरेश जैन, नेमी अग्रवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें