Advertisement
हजारीबाग जेल से नक्सली डेविड ने मांगी लेवी, पुलिस की कार्रवाई तमाड़ से व्यवसायी व दो नक्सली गिरफ्तार
रांची: हजारीबाग जेल में बंद नक्सली डेविड उर्फ बलराम साहू लोगों से लेवी की मांग कर रहा है. डेविड के इशारे पर सोमरा मुंडा और बिंदेश्वर कुमार महतो दिउड़ी मंदिर के समीप व्यवसायी सच्चिदा प्रसाद गुप्ता से 30 हजार की लेवी वसूलने पहुंचे थे. वहां पुलिस ने लेवी लेने और देने के आरोप में तीनों […]
रांची: हजारीबाग जेल में बंद नक्सली डेविड उर्फ बलराम साहू लोगों से लेवी की मांग कर रहा है. डेविड के इशारे पर सोमरा मुंडा और बिंदेश्वर कुमार महतो दिउड़ी मंदिर के समीप व्यवसायी सच्चिदा प्रसाद गुप्ता से 30 हजार की लेवी वसूलने पहुंचे थे. वहां पुलिस ने लेवी लेने और देने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से लेवी के 30 हजार रुपये नकद, दो बाइक व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं. इस मामले में तीनों आरोपियों के साथ डेविड के विरुद्ध भी तमाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सोमरा दुष्कर्म की एक घटना में भी शामिल रहा था. पिछले नौ जून को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग जेल में बंद नक्सली, जो सरायकेला जेल ब्रेक में भी शामिल रहा था. वह व्यवसायी से लेवी की मांग कर रहा है. इसी सूचना के बाद पुलिस ने योजना के तहत तीनों को गिरफ्तार किया. अभियान में ग्रामीण एसपी के अलावा तमाड़ थानेदार संचमान तमांग और सहायक समादेष्टा 133 बटालियन सीआरपीएफ अंशुमान रिलरत्न के अलावा पुलिस बल शामिल थे.
पुलिस का एसपीओ रह चुका है सोमरा मुंडा
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सोमरा मुंडा पूर्व में पुलिस के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के रूप में काम कर चुका है. एसपीओ के रूप में उसे पूर्व में प्रतिमाह वेतन भी दिया जाता था, लेकिन करीब तीन वर्ष पूर्व उसे एसपीओ के पद से हटा दिया गया था. इधर मामले में सोमरा मुंडा ने बताया कि उसने एसपीओ के रूप में धनंजय मुंडा के साथ काम करके कई नक्सलियों को पकड़वा चुका है.
डेविड को लिया जायेगा रिमांड पर
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है. फिलहाल डेविड पर जो केस दर्ज किया गया है, उस केस में डेविड को रिमांड पर लिया जायेगा.
पीड़ित पक्ष को भी बना दिया नक्सली
तमाड़ थाने में जो केस दर्ज है, उसमें डेविड, सोमरा मुंडा, बिंदेश्वर कुमार महतो और सच्चिानंद प्रसाद का नाम शामिल है. सच्चिानंद प्रसाद पीड़ित पक्ष है. उससे लेवी मांगी गयी थी. व्यवसायी ने भय से दोनों को राशि दी थी. मामले में यह पूछे जाने पर कि सच्चिानंद प्रसाद को नक्सली किस तर्क के आधार पर बनाया गया है. इस सवाल पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि लेवी लेना और देना दोनों जुर्म है. सच्चिानंद से जब लेवी की मांग की गयी थी, तब उन्हें मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. यदि मामले में पूर्व में पुलिस को सूचना दी होती, तो पुलिस सिर्फ लेवी मांगनेवाले को गिरफ्तार करती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement