Advertisement
19 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करायी जायेगी साइकिल
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 19 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में साइकिल उपलब्ध करायेगी. सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को और सशक्त करना चाहती है. सरकार ने इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका को साइकिल देने का निर्णय लिया है. राज्य भर में 38432 केंद्र हैं. […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि राज्य सरकार 19 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में साइकिल उपलब्ध करायेगी. सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को और सशक्त करना चाहती है.
सरकार ने इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका को साइकिल देने का निर्णय लिया है. राज्य भर में 38432 केंद्र हैं. पहले चरण में 50 प्रतिशत केंद्रों में साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और सेविका के लिए अंशदायी बीमा योजना की शुरुआत भी की जा रही है. इस योजना के तहत सभी सहायिका और सेविका का बीमा कराया जायेगा. बीमा की राशि सरकार की ओर से दी जायेगी.
बीमित सेविका और सहायिका और उनके परिजनों को सरकार स्वास्थ्य लाभ भी उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकलापों को और बेहतर किया जायेगा. केंद्र में सिर्फ पोषाहार ही नहीं, बल्कि अन्य कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement