23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शिक्षा कार्यालय में नहीं बना पेंशन कोषांग

23 मई 2014 को शिक्षा विभाग ने दिया था निर्देश रांची : मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देश के एक वर्ष बाद भी जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय में पेंशन कोषांग नहीं बना. 23 मई 2014 को मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सभी जिलों में जिला शिक्षा कार्यालय में पेंशन कोषांग बनाने का […]

23 मई 2014 को शिक्षा विभाग ने दिया था निर्देश
रांची : मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देश के एक वर्ष बाद भी जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय में पेंशन कोषांग नहीं बना. 23 मई 2014 को मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सभी जिलों में जिला शिक्षा कार्यालय में पेंशन कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया था.
जिलों में पेंशन संबंधित मामलों का निबटारा तेजी से करने को कहा गया था. शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद भी राज्य के अधिकतर जिलों के डीइओ व डीएसइ कार्यालय में पेंशन कोषांग का गठन नहीं हुआ. पेंशन भुगतान समय पर हो इसके लिए क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक सभी की जिम्मेदारी तय की गयी थी. विभाग द्वारा जारी पत्र में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भी गाइड लाइन जारी किया गया था.
इस संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त व उपायुक्त को भी पत्र लिखा गया था. शिक्षा सचिव ने सभी डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया था कि वे सेवानिवृत्ति के 18 माह पूर्व संबंधित कर्मी को सेवानिवृत्ति लाभ देने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा गया था. सेवानिवृत्ति की तिथि को सेवा लाभ मिल जाये इसे सुनिश्चित करने कहा गया.
क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीइ) को प्रत्येक माह प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाले जिलों में जाकर इसकी समीक्षा करने को कहा गया था. निर्देश के एक माह बाद भी क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक द्वारा इसकी समीक्षा नहीं की गयी. समीक्षा रिपोर्ट संबंधित निदेशालय को भेजने को कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें