Advertisement
मैगी बैन, अन्य खाद्य पदार्थो की होगी जांच : रामविलास पासवान
रांची : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैगी को बैन कर दिया गया है. अन्य खाद्य पदार्थो की भी जांच की जा रही है. जांच में अगर गड़बड़ी पायी गयी, तो उन खाद्य पदार्थो को भी बैन कर दिया जायेगा. उक्त बातें श्री पासवान ने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर […]
रांची : केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैगी को बैन कर दिया गया है. अन्य खाद्य पदार्थो की भी जांच की जा रही है. जांच में अगर गड़बड़ी पायी गयी, तो उन खाद्य पदार्थो को भी बैन कर दिया जायेगा.
उक्त बातें श्री पासवान ने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ सरकार किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी. मंत्रलय द्वारा लोगों से मोबाइल पर शिकायत करने का आह्वान किया गया है. बिहार में राजद व जदयू गंठबंधन पर कहा कि गंठबंधन में सबसे जरूरी है दिल का मिलना. दोनों पार्टियों का दिल नहीं मिला है.
दोनों दल अपने-अपने स्वार्थ के लिए गंठबंधन करना चाहते हैं. लालू यादव बहुत तेज चीज हैं, उन्हें समझना मुश्किल है. जनता को दोनों दलों के गंठबंधन को समझना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्र पर उन्होंने कहा कि आज विदेशों में भारत का नाम लोग शान से ले रहे हैं. प्रधानमंत्री बांग्लादेश में महत्वपूर्ण सीमा विवाद को सुलझाने का कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement