रांची : लोवर बाजारथाना अंतर्गत कांटाटोली में आज सुबह तारिक नमक बस एजेंट की गाली मार कर हत्या कर दी गयी. बिती रात काटाटोली बस स्टैंड में रंगदारी को लेकर तारिक और कमाल खान में झड़प हुई, और बस को आग के हवाले कर दिया गया. इसी बात को लेकर आज सुबह कमाल खान ने बस एजेंट तारिक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद कमाल बंदुक लहराते हुए भाग गया.
घटना के समय मौके पर पुलिस मौजूद थी. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला कमाल खान कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. कमाल एक व्यवसायी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद था और दो दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है.जानकारी के मुताबिक घटना के बादतारिक को रिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधी कमाल खान की तलाश की जा रही है.