Advertisement
एक ही वाहन कई प्रखंडों में ढो रहा अनाज
जिला आपूर्ति पदाधिकारियों की रिपोर्ट में खुलासा, ठेकेदार व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मिलीभगत खाद्य आपूर्ति विभाग हर प्रखंड में अलग-अलग वाहन होने चाहिए संजय रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग में अनाज की डोर स्टेप डिलिवरी होती है. यानी राज्य सरकार अपने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम से अनाज जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) […]
जिला आपूर्ति पदाधिकारियों की रिपोर्ट में खुलासा, ठेकेदार व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मिलीभगत
खाद्य आपूर्ति विभाग
हर प्रखंड में अलग-अलग वाहन होने चाहिए
संजय
रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग में अनाज की डोर स्टेप डिलिवरी होती है. यानी राज्य सरकार अपने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम से अनाज जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान (कुल 22726) तक वितरण के लिए पहुंचाती है. गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिले को छोड़ राज्य के सभी प्रखंडों में ठेकेदारों के माध्यम से अनाज की ढुलाई होती है. इसमें गड़बड़ी हो रही है.
एक ही वाहन को विभिन्न प्रखंडों में अनाज ढुलाई के लिए दिखाया जा रहा है. विभिन्न जिलों से जिला आपूर्ति पदाधिकारी की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. कोडरमा जिले के बड़कागांव व केरेडारी के ठेकेदार मिथिलेश कुमार, कटकमांडी व कटकमदाग के ठेकेदार संजय जैन, बरही, चौपारण व पद्मा के सुनील जैन तथा बरकट्ठा व चलकुशा के ठेकेदार वेद प्रकाश अपने-अपने प्रखंडों/गोदामों से एक ही वाहन का इस्तेमाल पीडीएस की दुकानों तक अनाज पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.
सुनील जैन तो तीन प्रखंड में अपने चार वाहन एक साथ इस्तेमाल कर रहे हैं. यही हाल कोडरमा व धनबाद जिले का है. कोडरमा जिले के कोडरमा व जयनगर में एक ही निबंधन संख्या वाले वाहन संचालित हैं. यहां ठेकेदार भी अलग-अलग हैं. कोडरमा में हरिश कुमार भोजगढ़िया व जयनगर में राजेश कुमार थापा. दोनों कोडरमा व जयनगर के अलावा चंदवारा व डोमचांच में भी एक ही निबंधन संख्या वाले वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं. उधर, धनबाद जिले की रिपोर्ट में भी निरसा व मैथन में भी एक ही निबंधन संख्या के वाहन संचालित दिखाये गये हैं. यहां ठेकेदार अजय कुमार राय हैं.
पलामू जिले की अलग कहानी है. विभाग ने सभी जिलों से जो रिपोर्ट मांगी थी, उसमें कहा था कि वाहनों के निबंधन संख्या के साथ वाहन का प्रकार भी लिखा होना चाहिए, पर पलामू के जिला प्रबंधक ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें पाटन, नावा बाजार विश्रमपुर, पांडु, ऊंटारी व चैनपुर में संचालित वाहनों का प्रकार नहीं दिया गया है.
समझना मुश्किल है कि संबंधित निबंधन संख्या मोटरसाइकिल का है या बड़े वाहन का. एक वाहन की निबंधन संख्या तो अधूरी है. विश्रमपुर, पांडु व ऊंटारी के ठेकेदार मोनीर आलम का जो नंबर विभाग को उपलब्ध कराया गया है, वह अस्तित्व में ही नहीं है. यह इलाका इतना बदनाम है कि यहां मार्केटिंग में लगे एक अधिकारी की संपत्ति रांची से लेकर नोएडा तक में बतायी जाती है.
क्या है नियम
हर प्रखंड के लिए अलग-अलग टेंडर होता है. इसकी शर्त के मुताबिक, ठेकेदार के पास अपना कम से कम तीन वाहन होना चाहिए. अनाज ढुलाई के लिए जरूरी अन्य वाहन वह लीज पर लेकर चला सकता है. पर सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग वाहन होने चाहिए.
यानी यदि कोई ठेकेदार दो प्रखंडों के लिए टेंडर डालता है, तो उसके पास अपना छह वाहन होने चाहिए, जो दोनों प्रखंडों के लिए तीन-तीन होंगे. जरूरी हो, तो शेष वाहन वह किराये पर लेकर चला सकता है. ऐसा नहीं रहने पर संबंधित ठेकेदार टेंडर के लिए अयोग्य हो जाता है.
तत्कालीन राज्यपाल के शंकर नारायणन ने अनाज का वितरण समय पर तथा बेहतर तरीके से करने के लिए राष्ट्रपति शासन के दौरान वर्ष 2009 में डोर स्टेप डिलिवरी की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर की थी. बाद में विभाग ने स्थायी रूप से यह व्यवस्था कर दी.
हो क्या रहा है
डोर स्टेप डिलिवरी के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है. ठेकेदार व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की मिलीभगत से डोर स्टेप डिलिवरी कहीं पूर्णत: तो कहीं आंशिक बंद है. किराये के पैसे (परिवहन व्यय) आपस में बांट लिये जाते हैं.
गढ़वा सहित राज्य के विभिन्न जिलों से यह शिकायत मिल रही है कि ठेकेदार परिवहन व्यय के नाम पर पीडीएस दुकानदारों से ही वसूली करते हैं.
कहा जाता है कि यह पैसा एडजस्ट कर दिया जायेगा, पर ऐसा नहीं होता. पीडीएस एसोसिएशन के ओंकार नाथ झा के मुताबिक, गढ़वा जिले के विभिन्न पीडीएस दुकानदारों से करीब 12 लाख रुपये की वसूली कर यह रकम लौटायी नहीं जा रही है. श्री झा के अनुसार उन्होंने इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी है, जो उन्हें नहीं दी गयी है.
हजारीबाग जिला : (बड़कागांव व केरेडारी) : जेएच 02इ-8488, जेएच 02सी-4382, जेएच 02एम-5724, जेएच -02यू-7801 (कटकमसांडी व कटकमदाग) : बीआर 13जी-0561, जेएच 02एन-3831, बीआर 13बी-1211 जी, बीआर 13जी-0502 (बरही, चौपारण व पद्मा) : जेएच 02एफ-4727, बीआर48-0112, बीआर 13डी-3894 तथा जेएच 02इ-9284 (बरकट्ठा व चलकुंशा) : जेएच 02एल-3594, एनएल 02के-7924, जेएच 02एफ-3094 व जेएच 02एल-7094.
कोडरमा जिला : (कोडरमा, जयनगर, चंदवारा व डोमचांच) : जेएच 12सी-1310 व जेएच 12सी-7682, जेएच 12डी-2049, जेएच 12सी-0907, जेएच 12इ-5738, जेएच 02वाइ-5228, जेएच 01एटी-3631, जेएच 12बी-3863
धनबाद जिला : (निरसा व मैथन) : बीआर 17जी-8177, बीआर 17जी-2511 व बीआर 17जी-7393
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement