रांची: रांची के डीसी विनय कुमार चौबे ने सरकारी स्कूल की जमीन पर बाहरी लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूल को चिह्न्ति कर अविलंब सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि अगले माह से स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जा सके.
श्री चौबे गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. श्री चौबे ने कहा कि जो बच्चे स्कूल से बाहर हैं, उनकी पहचान के लिए अभी से अभियान चला कर उन्हें निकटतम स्कूलों से टैग कर लें, ताकि शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर उनका दाखिला समय पर कराया जा सके. डीसी को जानकारी दी गयी कि रांची जिला में 435 स्कूल में निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
अनगड़ा में 25, चान्हो में 24, इटकी में 10, कांके में 47, मांडर में 13, ओरमांझी में 32 स्कूल भवनों के निर्माण के लिए कार्य आरंभ किये जा चुके हैं. विकलांगों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण सभी स्कूलों में कराने का आदेश दिया गया. चुनाव आयोग के आदेशानुसार भी सभी मतदान केंद्र पर रैंप होना चाहिए.