रांची: राजधानी में बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ महानगर अध्यक्ष ग्रेसी चौधरी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरीं और बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अधिकारियों से जवाब मांगे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता बिजली समस्या से जूझ रही है. लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. राज्य में जीरो कट बिजली का दावा किया था, लेकिन विभाग ने संवेदनशीलता नहीं दिखायी. ग्रेसी चौधरी ने कहा कि विभाग के लोग जन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं.
आम लोगों की परेशानियां सुनते नहीं हैं. इस पर विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जायेगा. व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. घेराव-प्रदर्शन में अनिता देवी, सियोन तिर्की, सरोजनी कच्छप, सावित्री देवी, धर्मा देवी, रेणु लकड़ा, किरण देवी, प्रतिभा सिन्हा, सालेहा परवीन, मंजू देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, सकिता देवी, रिमा शर्मा, मनोरमा देवी, अलका कुजूर, लुइस तिर्की आदि शामिल हुईं.