21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलाहकार ने कहा, क्षेत्र में जायें सचिव

रांची: राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता व के विजय कुमार ने विभागीय सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उसका स्थल निरीक्षण किये बिना परिवर्तन संभव नहीं है. पहली तिमाही के निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा के […]

रांची: राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता व के विजय कुमार ने विभागीय सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उसका स्थल निरीक्षण किये बिना परिवर्तन संभव नहीं है.

पहली तिमाही के निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष के 16800 करोड़ के योजना आकार लक्ष्य में से अब तक 300 करोड़ रुपये खर्च करने की जानकारी सलाहकारों को दी गयी. अधिकांश विभागों ने पहली तिमाही के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति व आवंटन आदेश जारी कर दिये जाने की बात कही.

सलाहकारों ने पिछले वित्तीय वर्ष में की गयी अग्रिम निकासी को जल्द से जल्द खर्च करने के निर्देश दिये. साथ ही खर्च की सूचना योजना विभाग को देने का आदेश दिया. सलाहकार मधुकर गुप्ता ने सभी कार्य विभागों के बजट, आवंटन व व्यय की स्थिति संबंधी रिपोर्ट ली. कल्याण व श्रम विभाग की योजनाओं को एक जैसा बताते हुए विकास आयुक्त को अलग से समीक्षा का निर्देश दिया.

कार्य विभागों के निष्पादन में शीघ्रता बरतने को कहा. बैठक में विकास आयुक्त एसके सरकार, प्रधान सचिव उर्जा बिमल कीर्ती सिंह, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग आरएस पोद्दार, प्रधान सचिव कल्याण विभाग एल ख्यांगते, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीके तिवारी, प्रधान सचिव पथ राजबाला वर्मा, प्रधान सचिव पशुपालन बीके त्रिपाठी, प्रधान सचिव वन अलका तिवारी, प्रधान सचिव वित्त सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग अरूण कुमार सिंह, प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग राजीव अरुण एक्का, योजना सचिव अविनाश कुमार, सचिव कृषि एवं गन्ना विकास डॉ नितिन मदन कुलकर्णी व मनरेगा आयुक्त अरुण समेत अन्य कार्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें