27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सजर्न का घेराव

छह माह से वेतन नहीं, आक्रोशित एएनएम व जीएनएम का प्रदर्शन रांची : छह माह से वेतन नहीं मिलने के बाद रातू में कार्यरत जीएनएम व एएनएम ने सोमवार को सिविल सजर्न का घेराव किया. झारखंड राज्य एनआरएचएम (एएनएम व जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना दिया गया. नारेबाजी भी हुई. संघ की […]

छह माह से वेतन नहीं, आक्रोशित एएनएम व जीएनएम का प्रदर्शन
रांची : छह माह से वेतन नहीं मिलने के बाद रातू में कार्यरत जीएनएम व एएनएम ने सोमवार को सिविल सजर्न का घेराव किया. झारखंड राज्य एनआरएचएम (एएनएम व जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना दिया गया.
नारेबाजी भी हुई. संघ की राज्य महासचिव जूही मिंज ने कहा कि पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. केवल हमसे काम लिया जाता है. इस दौरान सिविल सजर्न डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
तीन से होनेवाली हड़ताल में शामिल नहीं होंगी
एएनएम व जीएनएम ने सिविल सजर्न डॉ गोपाल श्रीवास्तव को बताया कि तीन जून से आहूत हड़ताल में झारखंड राज्य एनआरएचएम (एएनएम व जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ शामिल नहीं होगा. संघ के सदस्यों ने कहा कि एक से 30 जून तक झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह निर्धारित है. इसमें किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें