-सिविल सर्जन गंभीर, पूछा स्पष्टीकरण-शिष्टमंडल ने भी की शिकायतवरीय संवाददाता रांचीरातू पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत कच्छप ने कर्मचारियों के वेतन मद की राशि को दूसरे मद में खर्च कर दी. इस राशि को उन्होंने ममता वाहन व दवा के मद में खर्च कर दिया है. दूसरी ओर रातू में कार्यरत एएनएम व जीएनएम को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने उक्त चिकित्सा प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा है. बताया गया कि रातू प्रभारी से दूसरी बार स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. पहली बार स्पष्टीकरण का जो उन्होंने जवाब दिया था, उस पर सिविल सर्जन डॉ श्रीवास्तव ने असंतोष जाहिर किया था. जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन ने चिकित्सा प्रभारी से पूछा है कि मानदेय के भुगतान के लिए लगभग 71 लाख रुपये दिये गये थे न की समायोजन के लिए. किसके आदेश से आपने राशि का मानदेय भुगतान रोक कर समायोजन कर दिया. एएनएम व जीएनएम का मानदेय का भुगतान दिसंबर 2014 तक ही हुआ है.
वेतन मद की राशि को ममता वाहन व दवा में खर्च कर दिया
-सिविल सर्जन गंभीर, पूछा स्पष्टीकरण-शिष्टमंडल ने भी की शिकायतवरीय संवाददाता रांचीरातू पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत कच्छप ने कर्मचारियों के वेतन मद की राशि को दूसरे मद में खर्च कर दी. इस राशि को उन्होंने ममता वाहन व दवा के मद में खर्च कर दिया है. दूसरी ओर रातू में कार्यरत एएनएम व जीएनएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement