रांची : चंडीगढ़ विवि में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज का उदघाटन किया. इस अवसर पर आधुनिक मीडिया के संदर्भ में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें श्री नैयर ने कहा कि बदल रही परिस्थितियों में पत्रकारों और लेखकों को बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. पत्रकारिता बहुत ही पवित्र और चुनौतियों से भरा क्षेत्र है. उन्होंने पत्रकारों को नये युग की मीडिया में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोकतंत्र, लोकहितों और राष्ट्रीय मुद्दों पर पहरा देने के लिए कहा. ब्लूमबर्ग इंडिया टीवी के सिद्धार्थ जराबी ने कहा कि आज सोशल मीडिया विचारों के दिखावे का बड़ा साधन बन गया है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सरदार सतनाम सिंह संधू ने कहा कि मीडिया स्टडीज इंस्टीट्यूट का पाठ्यक्रम और सिलेबस परंपरागत पत्रकारिता के साथ-साथ आधुनिक मीडिया इंडस्ट्री की जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया गया है. विद्यार्थी पत्रकारिता के इलावा ब्रांडिंग मैनेजर, पब्लिक रिलेशन, मीडिया रिसर्च, ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग, टीवी, न्यूज एंकरिंग, रेडियो जॉकी, फोटो जर्नलिस्ट आदि अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
चंडीगढ़ विवि में मीडिया स्टडीज का उदघाटन (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची : चंडीगढ़ विवि में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज का उदघाटन किया. इस अवसर पर आधुनिक मीडिया के संदर्भ में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें श्री नैयर ने कहा कि बदल रही परिस्थितियों में पत्रकारों और लेखकों को बड़ी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. पत्रकारिता बहुत ही पवित्र और चुनौतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement