21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घरों को क्षतिग्रस्त किया

राहे प्रखंड में झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात जारी सोनाहातू : राहे प्रखंड के सीरीडीह व रामडेरा-सीमरटांड गांव में शनिवार की रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान ने शंकर स्वांसी के घर को ध्वस्त कर 10 क्विंटल धान को बरबाद कर दिया. हाथी ने बलदेव मुंडा, सरस्वती देवी, […]

राहे प्रखंड में झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात जारी
सोनाहातू : राहे प्रखंड के सीरीडीह व रामडेरा-सीमरटांड गांव में शनिवार की रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान ने शंकर स्वांसी के घर को ध्वस्त कर 10 क्विंटल धान को बरबाद कर दिया. हाथी ने बलदेव मुंडा, सरस्वती देवी, धनेश्वर स्वांसी, रंजीत स्वांसी व सुखलाल स्वांसी के घर को भी नुकसान पहुंचा.
इसके अलावे सीमरटांड़ निवासी निरंजन उरांव के घर को भी हाथी ने गिरा दिया. सूचना मिलने पर झामुमो नेता अमजद अली व मुखिया प्रतिनिधि संतोष मुंडा ने गांव जाकर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से पीड़ितों को मुआवजा देने व हाथी को उसके झुंड तक पहुंचाने की गुहार लगायी.
लाली पंचायत में हाथी ने मचाया उत्पात : नामकुम. प्रखंड के लाली पंचायत के गरूडपीडी व बरगंडा टोला में शनिवार की रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने कई घरों को को ध्वस्त कर दिया और खेतों में लगी फसल को बरबाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रात 10 बजे हाथी ने गांव में धावा बोल कर एतवा मुंडा, जॉर्ज सांडिल व दानियल सांडिल के घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं बेलागरा मुंडाइन के घर में रखे तीन क्विंटल धान को नष्ट कर दिया.
इसके अलावे सुखराम सांडिल ,चतुर मुंडा व पुरेंद्र मुंडा के खेत में लगी सब्जी की फसल को भी रौंद दिया. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर मशाल की मदद से हाथी को दुबारा जंगल की ओर खदेड़ दिया. इधर, हाथी के हमले से लाली पंचायत के लोग दहशत में हैं. उन्होंने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर मुआवजा का भुगतान करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें