कराची. पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने कराची जा रही दो बसों से अगवा किये गये 22 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. क्वेटा से कराची जा रही दो बसों से मस्तुंग जिले में उग्रवादियों ने करीब 30 से 35 यात्रियों को अगवा कर लिया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की वर्दी पहन रखी थी. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि अपहरणकर्ता करीब 20 से 25 की संख्या में थे. उन्होंने कहा कि बंदूकधारी अपहृत लोगों की हत्या करने के बाद पहाड़ों की ओर भाग गये. अपहरण की खबर मिलने के तत्काल बाद फ्रंटियर कॉर्प्स और लेवीज बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. मंत्री के अनुसार बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है. किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा बलों को संदेह है कि इस घटना में बलूच अलगाववादी शामिल थे. उधर, बुगती ने आरोप लगाया कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ इन हत्याओं में शामिल है.
BREAKING NEWS
पाक : आतंकियों ने अगवा 22 बस यात्रियों को मार डाला
कराची. पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने कराची जा रही दो बसों से अगवा किये गये 22 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. क्वेटा से कराची जा रही दो बसों से मस्तुंग जिले में उग्रवादियों ने करीब 30 से 35 यात्रियों को अगवा कर लिया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की वर्दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement