रांची: सिकनी कोलियरी से अबतक उत्पादन आरंभ नहीं हो सका है. इसके कारण 63 मेगावाट क्षमता वाले इनलैंड पावर प्लांट से भी उत्पादन नहीं हो पा रहा है. सिकनी कोलियरी से ही इनलैंड पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति की जानी है.
प्रारंभ में जेएसएमडीसी प्रबंधन ने कोयला देने के लिए कहा था, लेकिन सिकनी से उत्पादन आरंभ नहीं होने के कारण प्रबंधन कंपनी के साथ फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट नहीं कर रहा है. गोला में इनलैंड पावर का 126 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बन कर तैयार है.
पहले चरण में 63 मेगावाट का उत्पादन होना है. यहां से उत्पादित सारी बिजली झारखंड को ही आपूर्ति की जायेगी. इनलैंड में दो हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे. सिकनी से उत्पादन आरंभ होने की आस में कंपनी ने दिसंबर 2013 में उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह सब कुछ सिकनी पर ही निर्भर करता है. दिसंबर तक कोयला उत्खनन आरंभ हो गया तो प्लांट से भी उत्पादन शुरू हो जायेगा.