रांची विवि में सभी कॉलेजों में चल रहे हैं तीन वर्षीय स्नातक ऑनर्स स्तरीय कोर्सआठ हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक प्रतिवर्ष लगते हैं शुल्कमुख्य संवाददाता @ रांची 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों के लिए बेसिक कोर्स के अलावा जॉब ओरिएंटेड कोर्स (वोकेशनल कोर्स) की सुविधा है. रांची विवि में लगभग सभी कॉलेजों में तीन वर्षीय स्नातक ऑनर्स स्तरीय कोर्स चल रहे हैं. प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग कोर्स हैं. एक कोर्स में लगभग आठ हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति वर्ष शुल्क लगते हैं. इस कोर्स के बाद विद्यार्थी स्वरोजगार भी कर सकते हैं. कई संस्थानों में इस तरह के कोर्स में डिप्लोमा कराये जाते हैं. विवि में इस कोर्स में ऑनर्स की डिग्री दी जाती है. इसकी मान्यता राज्य सरकार द्वारा भी दी गयी है. …………………किस कॉलेज में कौन सा कोर्सरांची वीमेंस कॉलेज : बायोटेक्नोलॉजी, आइटी, फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी,बीसीए, बीबीए .रांची कॉलेज : बीसीए, आइटी, बीबीए, माइक्रोबॉयोलॉजीडोरंडा कॉलेज : बीसीए, आइटी, बीबीए.जेएन कॉलेज धुर्वा : इनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट, बीसीए, आइटी.मारवाड़ी कॉलेज : बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए, कंप्यूटर मैनटेनेंस, आइटी, सीएनडी, फैशन डिजाइनिंग, बीबीए एसएस मेमोरियल कॉलेज : बीसीए, बीबीए.आरएलएसवाइ कॉलेज : बीसीएकेओ कॉलेज गुमला : बीसीएपीपीके कॉलेज बुंडू : बीसीए, बीबीएनिर्मला कॉलेज : बीसीए, आइटी, फैशन डिजाइनिंगगोस्सनर कॉलेज : बीसीए, आइटी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर मैनटेनेंस, टीटीएम आदि. सिमडेगा कॉलेज : बीसीए
BREAKING NEWS
12वीं के बाद जॉब ओरिएंटेड कोर्स में नामांकन की सुविधा
रांची विवि में सभी कॉलेजों में चल रहे हैं तीन वर्षीय स्नातक ऑनर्स स्तरीय कोर्सआठ हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक प्रतिवर्ष लगते हैं शुल्कमुख्य संवाददाता @ रांची 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों के लिए बेसिक कोर्स के अलावा जॉब ओरिएंटेड कोर्स (वोकेशनल कोर्स) की सुविधा है. रांची विवि में लगभग सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement