28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े इलाके में बिजली संकट

मेंटेनेंस के कारण लालपुर और वर्दवान कंपाउंड में पांच घंटे तक बंद रही आपूर्ति रांची : पूरी रांची में अब तक बिजली की स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. कांके इलाके में आज भी बिजली की समस्या से लोग जूझते रहे. 36 घंटों से पूरे कांके सब स्टेशन से बिजली बंद थी. शुक्रवार की सुबह […]

मेंटेनेंस के कारण लालपुर और वर्दवान कंपाउंड में पांच घंटे तक बंद रही आपूर्ति
रांची : पूरी रांची में अब तक बिजली की स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. कांके इलाके में आज भी बिजली की समस्या से लोग जूझते रहे. 36 घंटों से पूरे कांके सब स्टेशन से बिजली बंद थी. शुक्रवार की सुबह बिजली आपूर्ति कुछ इलाकों में आरंभ की गयी, लेकिन घंटे दो घंटे बिजली कटती रही. स्थिति यह है कि लोगों को पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
बुधवार को आयी तेज आंधी के कारण 11 पेड़ गिर गये थे. इस कारण कांके सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. अरसंडे, एदलहातू, सुकरहुटू समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति आरंभ हुई, लेकिन दिन भर बार-बार बिजली कटने से लोग परेशान रहे. बीएयू व आसपास के इलाके में खंभे टूट जाने के कारण आज तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है. अभी भी लोग वहां अंधेरे में रह रहे हैं.
लालपुर फीडर से मेंटेनेंस के कारण दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. डोरंडा में भी शाम छह बजे से रात आठ बजे तक मेंटनेंस के कारण बिजली बंद रही.
हरमू में फिर केबल कटा
शुक्रवार को रात लगभग 11:30 बजे हरमू के कार्तिक उरांव चौक के पास सड़क बनाने के क्रम में बिजली केबल कट गया. इससे न्यू हरमू फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली कट गयी. विभाग संबंधित ठेकेदार पर प्राथमिकी कराने की तैयारी कर रहा था.
आज नामकुम फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
नामकुम फीडर की मरम्मत किये जाने की वजह से शनिवार को दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान पुरुलिया रोड, डंगरा टोली, कांटा टोली चौक व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें