23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करों को पकड़वानेवाले को बना दिया तस्कर, अब हो रही है जांच

रांची : हजारीबाग के टाटी झरिया में छापेमारी कर तत्कालीन आइजी मुरारी लाल मीणा ने राजू सिंह नामक व्यक्ति की सूचना पर कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध कोयला लदी गाड़ियां जब्त की थी, लेकिन उनके आइजी के पद से हटते ही हजारीबाग पुलिस ने राजू सिंह को कोयला तस्कर बना दिया था. […]

रांची : हजारीबाग के टाटी झरिया में छापेमारी कर तत्कालीन आइजी मुरारी लाल मीणा ने राजू सिंह नामक व्यक्ति की सूचना पर कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध कोयला लदी गाड़ियां जब्त की थी, लेकिन उनके आइजी के पद से हटते ही हजारीबाग पुलिस ने राजू सिंह को कोयला तस्कर बना दिया था. इसके साथ ही कोयला तस्करी में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायालय में चाजर्शीट तक दाखिल करवा दी थी.
हजारीबाग पुलिस ने राजू सिंह को कैसे कोयला तस्कर बनाया. इसके पीछे कौन पुलिस अधिकारी शामिल थे, मामले में किन लोगों ने उसकी संलिप्तता के संबंध में रिपोर्ट तैयार की थी, इस बिंदु पर निगरानी आइजी के निर्देश पर निगरानी डीएसपी और कोयला तस्करी मामले की जांच कर रहे बीबी तिर्की ने जांच शुरू कर दी है. उन्हें मामले में फिर से राजू सिंह का बयान लेने का निर्देश दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के तत्कालीन आइजी मुरारी लाल मीणा ने जनवरी, 2013 में टाटीझरिया में छापेमारी कर कोयला लदी गाड़ियों को जब्त किया था. करीब नौ ट्रक कोयला जब्त किये गये थे. इसके साथ अवैध कोयला के कारोबार में तीन कारोबारी भी पकड़े गये थे.
इस छापेमारी के बाद कोयला कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में विष्णुगढ़ और मुफस्सिल थानेदार को निलंबित कर दिया था. बाद में इसी छापेमारी के आधार पर सरकार को एक गुमनाम शिकायत मिली, जिसके आधार पर सरकार के निर्देश पर निगरानी पूरे राज्य में हुए कोयला तस्करी की जांच कर रही है. निगरानी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी आइजी पूर्व में हजारीबाग में पदस्थापित रहे थे. इसलिए वह कोयला तस्करी से जुड़े सभी मामलों को पूर्व से जानते हैं.
वह यह भी जानते हैं कि कैसे पुलिस के संरक्षण में अवैध रूप से कोयला का कारोबार होता था. जब कोयले की तस्करी बढ़ गयी और इस बात की सूचना आइजी को मिली, तब उन्हें बिना संबंधित जिला के एसपी को सूचना दिये एक विशेष टीम गठित कर टाटी झरिया में छापेमारी की थी. अपनी जानकारी के कारण वह मामले की जांच कर डीएसपी बीबी तिर्की को जांच पूरा करने में भी सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें